×

PHOTOS : तकनीकी खराबी से जब ठहर गई लखनऊ मेट्रो, तो यात्रियों पर छाई मायूसी

By
Published on: 6 Sept 2017 12:32 PM IST
PHOTOS : तकनीकी खराबी से जब ठहर गई लखनऊ मेट्रो, तो यात्रियों पर छाई मायूसी
X

लखनऊ: 3 साल के लंबे इंतजार के बाद 5 सितंबर को जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, तो लखनऊवासियों के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई। हर कोई मेट्रो से चलते ने लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: पहले ही दिन धोखा दे गई लखनऊ मेट्रो, सीढ़ी से निकाले गए फंसे यात्री

lucklnow metro passengers

आखिरकार वह मौक़ा आया भी 6 सितंबर को सुबह 6 बजे से आम लोगों के लिए मेट्रो के दरवाजे खोल दिए गए। ट्रांसपोर्ट नगर से यात्री चारबाग के लिए ख़ुशी से ट्रेन में बैठे। अभी बहुत ज्यादा ट्रेन नहीं चली थी कि आलमबाग के पास रुक गई। पता चला कि कोई तकनीकी खराबी आ गई है। फिर क्या था 1 घंटे तक यात्री उसमें फंसे रहे। मेट्रो खराब होने से यात्री काफी मायूस नजर आए, जिन्हें आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: और इस तरह ई. श्रीधरन को किनारे कर लखनऊ में चली सियासी मेट्रो !

lucklnow metro passengers

यह भी पढ़ें: PHOTOS: CM योगी, राजनाथ ने लखनऊ मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

यह भी पढ़ें: इन खूबियों से लैस है लखनऊ मेट्रो, नवाबी शहर में रफ्तार भरने को तैयार

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो: छलक रहा समाजवादियों का दर्द, अखिलेश की भी दिखी कसक

देखिए और भी तस्वीरें...

देखिए और भी तस्वीरें...

lucklnow metro passengers



Next Story