×

Lucknow: लखनऊ में झमाझम बारिश से गिरा तापमान, मौसम हुआ सुहाना

Lucknow: मानसून की झमाझम बारिश से राजधानी लखनऊ (Lucknow) का मौसम सुहाना हो गया।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Ashiki
Published on: 27 July 2021 8:10 PM IST
Heavy rain alert for next three days in Uttar Pradesh
X

उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट: फोटो- आशुतोष त्रिपाठी- न्यूजट्रैक

लखनऊ: सावन शुरू होने के साथ ही बारिश ने भी अपना रंगरूप दिखाना शुरू कर दिया है। मानसून की रिमझिम बारिश से राजधानी लखनऊ (Lucknow) का मौसम सुहाना हो गया। मंगलावर को सुबह से ही बूंदाबांदी हुई, इससे दिन और रात के तापमान में महज दो डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया। सुबह से ही बादल छाये रहे, जिसके बाद दोपहर होते-होते बूंदाबांदी भी होने लगी। मानसून की रिमझिम बारिश के साथ ही मौसम विभाग काफी सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये हफ्ता बारिश को लेकर लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को काफी भारी पड़ सकता है। देखिये लखनऊ में बारिश की किछ तस्वीरें-

लखनऊ में हुई झमाझम बारिश

बारिश में भीगते लोग

बारिश में भीगती हुई महिला

छाता लेकर जाती युवतियां

बारिश में भीगते बच्चे

बारिश में भीगने से बचने के लिए इस परिवार ने सगड़ी पर प्लास्टिक बांध लिया है

भीगती हुईं बच्चियां

कार में बैठा बच्चा

बारिश में भीगती हुई युवतियां

बारिश की वजह से सड़क पर भरा पानी

सड़क पर जलभराव



Ashiki

Ashiki

Next Story