×

रंगों से सराबोर दिखीं मीरा व बेटी मीशा,कुछ ऐसे ही नजर आए ये स्टार्स

suman
Published on: 13 Nov 2017 3:55 PM IST
रंगों से सराबोर दिखीं मीरा व बेटी मीशा,कुछ ऐसे ही नजर आए ये स्टार्स
X

मुंबई: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा बेटी मीशा के साथ रंगो में सरोबार कुछ इस अंदाज में कैमरे में क्लिक हो गईं।ये तस्वीरें उस वक्त की हैं जब मीरा बेटी के साथ पेंटिंग सेशन के बाद घर जाने के लिए निकल रही थींमीशा इन तस्वीरों में बहुत ही क्यूट नज़र आ रही हैं.पेंटिंग के दौरान मीशा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली थीये पेंटिंग सेशन एक खास मौके पर आयोजित किया गया था।

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अभिषेक कपूर के बेटे का कल बर्थडे था. इसी मौके पर ये पेंटिंग सेशन रखा गया था जिसमें कई सितारे अपने बच्चों के साथ पहुंचेएकता कपूर भी यहां तुषार के बेट लक्ष्य के साथ पहुंचीं थीं. बता दें कि अभिषेक कपूर एकता कपूर के कज़िन हैंयहां पर ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन भी बच्चों के साथ पहुंची

suman

suman

Next Story