TRENDING TAGS :
जब हाथियों से मिल मुस्कुरा उठी ये ब्यूटी क्वीन, बोली- दोबारा फिर आऊंगी सेवा करने
चार दिन की भारत यात्रा पर आईं मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2016 जेमी ली फॉल्कनर ने रविवार को मथुरा के चुरमुरा गांव में ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ संस्था द्वारा संचालित ‘हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र’ में शिरकत की । जहां उन्होंने हाथियों की सेवा देखकर दोबारा भारत आकर वहां एक वॉलंटियर के रूप में काम करने का ऐलान कर दिया। बता दें, कि गुरुवार को फॉल्कनर ने ताजमहल का भी दीदार किया था।
मथुरा: चार दिन की भारत यात्रा पर आईं मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन-2016 जेमी ली फॉल्कनर ने रविवार को मथुरा के चुरमुरा गांव में ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’ संस्था द्वारा संचालित ‘हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र’ में शिरकत की । जहां उन्होंने हाथियों की सेवा देखकर दोबारा भारत आकर वहां एक वॉलंटियर के रूप में काम करने का ऐलान कर दिया। बता दें, कि गुरुवार को फॉल्कनर ने ताजमहल का भी दीदार किया था।
खूबसूरत और आश्चर्यजनक अनुभव
फॉल्कनर ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का पहला अनुभव है जब मैं किसी हाथी के इतने पास तक गई और उसे अपने हाथ से उसका मनपसंद फल केला खिलाया। उसे छूकर मैंने जाना कि हाथी एक बहुत ही शांत, समझदार और सुंदर प्राणी है। फॉल्कनर ने इसे अपनी जिंदगी का बेहद खूबसूरत और आश्चर्यजनक अनुभव बताया।
यह भी पढ़ें ... हाथियों को ट्रेनिंग देने वाली भारतीय मूल की प्रियंका योशिकावा बनीं MISS JAPAN
हाथियों के बारे में ली जानकारी
फॉल्कनर ने हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र के हाथियों की पिछली जिंदगी, उनके द्वारा बिताए गए कष्ट भरे दिनों और उनकी आम आदतों और सामान्य प्रवृत्तियों के बारे में उनके महावतों से जानकारी ली।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: जब मर चुकी मां के जिस्म से लिपट रोता रहा 2 साल का हाथी का बच्चा
संस्था की जनसंपर्क अधिकारी सुविधा भटनागर ने बताया
इस सेंटर में इन दिनों विभिन्न स्थानों से अवैध रूप से रखे गए और सर्कसों में खेल-तमाशे दिखाने वाले 20 से ज्यादा हाथियों को मुक्त कराकर उनको अनुकूल वातावरण में रखा जा रहा है और चिकित्सीय देखभाल की जा रही है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...