TRENDING TAGS :
PHOTOS: निजामी ब्रदर्स की कव्वाली से गूंजा लखनऊ महोत्सव, मोह लिया दिल
मशहूर कव्वाल निजामी ब्रदर्स ने शनिवार को अपने सुरों से लखनऊ महोत्सव में समां बांध दिया। निजामी ब्रदर्स ने अमीर खुसरो के नगमों से दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने निजामी ब्रदर्स की परफॉरमेंस को खूब एन्जॉय किया।
लखनऊ: मशहूर कव्वाल निजामी ब्रदर्स ने शनिवार को अपने सुरों से लखनऊ महोत्सव में समां बांध दिया। निजामी ब्रदर्स ने अमीर खुसरो के नगमों से दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने निजामी ब्रदर्स की परफॉरमेंस को खूब एन्जॉय किया।
निजामी ब्रदर्स ने सबसे पहले अल्लाह हू अल्लाह हू का म्यूजिक वाद्य यंत्रों से दिया। उसके बाद एक से एक कव्वाली का दौर शुरू हुआ। जब निजामी ब्रदर्स ने आमीर खुसरो का यादगार नगमा छाप तिलक सब छीनी रे सुनाया तो दर्शकों की तालियों से पूरा पंडाल गूंज उठा। निजामी ब्रदर्स ने दर्शकों की फरमाइशें भी पूरी की।
अगली स्लाइड्स में देखिए PHOTOS
Next Story