×

अब मोबाइल वॉलेट से जमा करें बिजली का बिल, वोडाफोन से हुआ टाई अप

Admin
Published on: 17 March 2016 1:38 PM GMT
अब मोबाइल वॉलेट से जमा करें बिजली का बिल, वोडाफोन से हुआ टाई अप
X

लखनऊ: यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने अपने कंज्यूमर्स को सुविधा पहुंचाने के इरादे से लीडिंग मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन से टाई-अप किया है। इसके तहत अब यूपीपीसीएल के कंज्यूमर अपनी सहूलियत के हिसाब से कहीं से भी अपना बिजली का बिल जमा कर सकेंगे। इसका फायदा ईस्टर्न यूपी के 73 कस्बों और शहरों में रहने वाले यूपीपीसीएल कंज्यूमर्स को मिलेगा।

यूपीपीसीएल के डायरेक्टर कमर्शियल संजय कुमार सिंह ने गुरुवार बताया कि अगर कंज्यूमर तक बिल पहुंच जाए और वे बिल बिना किसी परेशानी के जमा कर सकें तो यूपीपीसीएल का रेवेन्यू बढ़ जाएगा। M-pesa के जरिए कंज्यूमर को बिल जमा करने के लिए बिलिंग सेंटर्स तक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए यूपीपीसीएल और वोडाफोन ने मिलकर यह सुविधा शुरू की है।

कैशबैक का उठाएं फायदा

-M-pesa मोबाइल बैंकिंग सेवा है।

-इससे किसी भी समय बिजली का बिल जमा किया जा सकता है।

-इसमें कंज्यूमर को बिजली विभाग के दफ्तर तक जाने की जरूरत नहीं है।

-जल्दी ही m-pesa के जरिए पेट्रोल पंप पर फ्यूल रिफिलिंग ली जा सकेगी।

-इस पर कंज्यूमर को 5% कैश बैक मिलेगा।

m-paisa-1

*400# डायल कर बिलिंग आप्शन तलाशें

-इससे 73 जिलों में कंज्यूमर कभी भी बिल जमा कर सकेंगे।

-अगले 6 महीने तक कंज्यूमर को 5 परसेंट या मैक्सिमम 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

-वोडाफोन यूज़र्स को नार्मल फोन पर इसके लिए *400# डायल करके बिलिंग आप्शन सेलेक्ट करना होगा।

2/3 सिंड्रोम से ग्रस्त है पॉवर सेक्टर

-पॉवर सेक्टर लंबे वक्त से काफी मुश्किलों से गुजरा है।

-पिछले 60-65 सालों में 8500 मेगावाट की क्षमता को पिछले 3 सालों में दुगुना कर लिया गया है।

-ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में भी 30-40 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है।

-पॉवर सेक्टर हमेशा से 2/3 सिंड्रोम से गुजरता है, ये सिंड्रोम ट्रांसमिशन में भी है और बिल कलेक्शन में भी।

-ट्रांसमिट होने के बाद 2/3 बिजली कंज्यूमर तक पहुंचती है।

-1/3 बिजली ट्रांसमिशन लॉस में बर्बाद हो जाती है।

-इसी तरह बिजली बिल में यूपीपीसीएल अपने 2/3 कंज्यूमर्स से ही बिजली का बिल कलेक्ट कर पाती है।

-अगर बिजली कम्पानियाँ इस 2/3 सिंड्रोम से छुटकारा पा लें तो हमेशा फायदे में रहेंगी।

m-paisa

कैसे करें बिजली के बिल का पेमेंट

-यूपीपीसीएल के सभी वोडाफोन एवं नॉन-वोडाफोन कंज्यूमर वोडाफोन M-pesa के लिए रजिस्टर करने के बाद इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

-वोडाफोन M-pesa के कंज्यूमर, वोडाफोन M-pesa ऐप डाउनलोड करके अथवा *400# पर डायल कर सकते हैं।

-M-pesa पोर्टल पर विज़िट कर सीधे अपने मोबाइल फोन के जरिए यूपीपीसीएल के बिजली के बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

कब शुरू हुई M-pesa सर्विस

-वोडाफोन के बिज़नेस हेड निपुण शर्मा ने बताया कि यूपी ईस्ट के मार्किट में 4000 करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट हुआ है। -इस साल 400 करोड़ का इन्वेस्टमेंट हुआ है।

-इलाके में 5000 लोगों को इसके जरिए रोज़गार दिया गया है।

-यूपी ईस्ट में 5 लाख मोबाइल यूज़र्स M-pesa सुविधा का फायदा उठाते हैं।

-M-pesa सबसे पहले केन्या में शुरू हुई थी और 2013 में भारत में शुरू हुई।

-अब यह सर्विस 12 देशों के मोबाइल यूज़र्स को दी जा रही है।

-भारत में 95 पर्सेंट गांवों को बैंकिंग सर्विस का एक्सेस नहीं है।

-देश में 30 करोड़ माइग्रेंटस हैं जिनमें से अधिकांश को बैंकिंग सर्विस का फायदा नहीं मिल पाता।

Admin

Admin

Next Story