TRENDING TAGS :
नवाबी शहर लखनऊ में मची हनुमान जयंती की धूम, एक दिन पहले सजे मंदिर
हनुमान जयंती की धूम आज (11 अप्रैल ) पूरे शहर में देखने को मिल रही है। हर जगह मंदिरों में हनुमान भक्त हजारों और लाखों की मात्रा में उमड़े हैं। उत्साह और भक्ति
लखनऊ: हनुमान जयंती की धूम आज (11 अप्रैल ) पूरे शहर में देखने को मिल रही है। हर जगह मंदिरों में हनुमान भक्त हजारों और लाखों की मात्रा में उमड़े हैं। उत्साह और भक्तिभाव में लीन भक्तजन पूरी श्रद्धा के साथ लंबी कतारों में लगकर हनुमान जी के दर्शन को खड़े हैं। हनुमान जयंती के इस पावन पर्व पर नवाबी शहर के हनुमान मंदिरों की रौनक देखने वाली है। यहां मंदिरों की सजावट एक दिन पहले से ही हो गई थी।
ये भी पढ़ें ... अंदर हनुमान की मूर्ति, बाहर कुरान की आयतें, ये मंदिर है हिंदू-मुस्लिम दोनों के लिए धर्मस्थल
जगह जगह भंडारे और कार्यक्रम
-शहर के हजरतगंज, अलीगंज, आलमबग, तेली बाग, आईटी चौराहा और चौक समेत कई जगहों पर आज भंडारे का आयोजन किया गया है।
-शहर के विभिन्न स्थानों पर हनुमान जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
आगे की स्लाइड्स में फोटोज ...
Next Story