×

PHOTOS मोदी की महारैली : किसाी ने पहना बीजेपी का चोला तो किसी ने लगाए हर-हर मोदी के नारे

sujeetkumar
Published on: 2 Jan 2017 6:29 PM IST
PHOTOS मोदी की महारैली : किसाी ने पहना बीजेपी का चोला तो किसी ने लगाए हर-हर मोदी के नारे
X

कुछ इस रंग में दिखे पीएम मोदी के समर्थक

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मैदान में जनसभा को संबोधित किया। पीएम के मुताबिक, मैं कई सालों से राजनीति में हूं। ढाई साल से पीएम के रूप में देश के लिए काम कर रहा हूं। लेकिन मेरे पूरे जीवनकाल में इतनी बड़ी रैली को संबोधित करने का सौभाग्य नहीं मिला। रैली में पीएम के अलावा उनके समर्थक भी कुछ अगल रंग में दिखे। किसी ने बीजेपी का चोला पहनकर हर- हर मोदी के नारें लगाए, तो किसी ने तिरंगा दिखा कर उनका स्वागत किया । आईए फोटोज में आपको दिखाते हैं, लखनऊ की महारौली में किस तरह हुआ पीएम मोदी का स्वागत...

आगे की स्लाइड में देखे कुछ और फोटोज...



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story