TRENDING TAGS :
PHOTOS: इन्वेस्टर्स मीट की तैयारी जोरों पर, पेंटिंग में दिखेगी लखनऊ की विरासत
यूपी में 21-22 फरवरी 2018 को होने वाले इन्वेस्टर्स मीट में बिजनेस घरानों और अन्य बिजनेसमैन को आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम का आयेाजन किया जाना है। आयोजन की तैयारियां राजधानी लखनऊ में जोरों पर हैं। नवाबी शहर की दीवारों पर अलग अलग तरह कि पेंटिंग है।
लखनऊ: राजधानी में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के शहीद पथ पर इन दिनों दिल्ली से आई टीम पेंटिंग्स बना रही है, जो अपने आप में लखनऊ की विरासत को समेटे हुए है। इन तस्वीरों के माध्यम से लखनऊ की संस्कृति, परम्परा और इतिहास को भावनात्मक रूप दिया जा रहा है, जिससे जो भी शहीद पथ से गुजरेगा वह लखनऊ से जुड़ाव महसूस करेगा। समिट की तैयारियों पर खास रिपोर्ट।
सांस्कृतिक विविधता और विभूतियों के चित्र
शहीद पथ की दीवारों पर लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत, परम्पराओं के साथ ही इस माटी से जुड़ी महान विभूतियों के चित्र भी उकेरे जा रहे हैं। इनमे केडी सिंह बाबू, मेजर ध्यानचंद से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तक के चित्र उकेरे गए हैं। दिल्ली से आए कलाकारों की टीम ने बताया, कि जो भी इस रास्ते से गुजरेगा वह कुछ पल के लिए यहां जरूर ठहरेगा। टीम इससे पहले दिल्ली में कई फ्लाईओवर्स और कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान ऐसी सजावट कर चुकी है। जानकारी के अनुसार, यह काम 3 फरवरी तक समाप्त हो जाएगा। इन चित्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ और महिला सुरक्षा जैसी थीम को भी उभारा जा रहा है।
दुल्हन की तरह सजेंगी सड़कें और स्मारक
इन भित्ति चित्रों के अलावा शहर की सड़कों और डिवाइडर को चमकाने का काम शुरू कर दिया गया है। एलडीए अधिकारियों ने बताया, कि लखनऊ के सभी प्रसिद्ध स्मारकों और चौक-चौराहों को नया रंग दिया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो 10 फरवरी तक यह सारा काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। नई लाइट लगाई जा रही है। इन्वेस्टर्स समिट में कई राज्यों के निवेशक हिस्सा लेंगे। ऐसे में योगी सरकार लखनऊ को ऐसा सजाना चाह रही जिससे यहां आने वाले लोगों में जेहन में लखनऊ की अमिट छाप पड़ सके।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ....