TRENDING TAGS :
कांग्रेस का झंडा लहराता पहुंचा राहुल गांधी का ये नन्हा दीवाना, बोला- मुझे वो बहुत अच्छे लगते हैं
हुल गांधी को सुनने के लिए बहराइच में जहां एक तरफ लोगों को हुजूम उमड़ने लगा। वहीं एक पांच साल का बच्चा शाद अहमद रैली स्थल पर सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह बच्चा खुद को राहुल गांधी का फैन कहता है और उसे राहुल गांधी बेहद क्यूट नेता लगते हैं।
कांग्रेस के झंडे के साथ शाद अहमद
बहराइच: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार (22 दिसंबर) को यूपी के बहराइच में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली को जन आक्रोश रैली नाम दिया गया। मौसम की खराबी के चलते राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर यहां नहीं उतर पाया। जिससे राहुल को लखनऊ से सड़क मार्ग से बहराइच आना पड़ा।
इस दौरान राहुल गांधी को सुनने के लिए बहराइच में जहां एक तरफ लोगों को हुजूम उमड़ने लगा। वहीं एक पांच साल का बच्चा शाद अहमद रैली स्थल पर सबके आकर्षण का केंद्र बना रहा। यह बच्चा खुद को राहुल गांधी का फैन कहता है और उसे राहुल गांधी बेहद क्यूट नेता लगते हैं।
इस नन्हे बच्चे को कांग्रेस का झंडा लहराते देख जब मीडिया ने उससे पूछा कि वह यहां क्यों आया है तो उसने तुतलाते हुए बोला कि उसे राहुल अंकल बहुत एक अच्छे लगते हैं। वह यहां उनका भाषण सुनने आया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...