×

संजय दत्त की बेटी के ये फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचा रहे हैं धमाल, देखे PICS

suman
Published on: 22 Oct 2017 9:59 AM IST
संजय दत्त की बेटी के ये फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचा रहे हैं धमाल, देखे PICS
X

मुंबईः आजकल जिस स्टार किड की चर्चा है वह संजय दत्त की बेटी त्रिशाला हैं। त्रिशाला अक्सर ही अपनी फोटो को लेकर चर्चा में रहती हैं।इस बार फिर वो अपनी नई फोटो को लेकर चर्चा में हैं।उन्होंने अपनी इस फोटो को 5 दिन पहले शेयर किया था और अब तक इस फोटो को 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की है, जिसमें वे काफी बदली हुई नजर आ रही हैं।इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही इस फोटो में त्रिशाला ने रेड टॉप के साथ ब्लैक प्लाजो पहना है। अपने लुक को उन्होंने ब्लैक हैंडबैग और बेहद कम मेकअप से कम्पलीट किया है। हेयरस्टाइल उनपर जच रहा है।फोटो में हैगटैग के जरिए त्रिशाला ने अपना फिटनेस सीक्रेट भी फैन्स के साथ शेयर किया है।उन्होंने बताया कि हफ्ते के 7 दिन वह जिम में वर्कआउट करती हैं। कार्डियो और नींबू पानी की मदद से उन्हें ऐसी बॉडी मिल पाई है।

suman

suman

Next Story