×

VIDEO: देखिए शाहिद की बेटी की मम्मी के साथ मस्ती करता अंदाज,आपको लगेगा क्यूट

suman
Published on: 3 Jan 2018 1:02 PM IST
VIDEO: देखिए शाहिद की बेटी की मम्मी के साथ मस्ती करता अंदाज,आपको लगेगा क्यूट
X

मुंबई:शाहिद कपूर की बेटी मीशा आए दिन मम्मी-पापा के साथ स्पॉट की जाती हैं। मीशा के वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं। इनमें वह मम्मी के साथ मस्ती करते हुए दिख रही हैं।एक वीडियो में मीशा मम्मी के साथ लुका छिपी खेलती नजर आ रही हैं। वह पर्दे के पीछे छिप रही हैं और मीरा उन्हें ढूंढ रही हैं।

वीडियो में मीशा का ये मस्तमौला अंदाज फैंस को काफी पंसद आ रहा है. पिंक टॉप, ब्लू जींस में मीशा बेहद क्यूट लग रही हैं।दूसरे वीडियो में मीशा बिल्ली बनी हुई टी-शर्ट पहनकर काफी खुश नजर आ रही हैं। मीरा उनसे पूछती हैं कि आपकी टी-शर्ट में क्या बना है। तभी मीशा कहती हैं म्यू( Meow)।

suman

suman

Next Story