×

PHOTOS: जब मौसम हुआ सुहावना, तो टाइगर के बच्चों ने कुछ यूं की पानी में छपाक-छई

By
Published on: 29 May 2017 2:20 PM IST
PHOTOS: जब मौसम हुआ सुहावना, तो टाइगर के बच्चों ने कुछ यूं की पानी में छपाक-छई
X

tiger cubs funny moments in water

लखनऊ: रविवार की रात को जैसे ही मौसम ने अचानक अपना रुख बदला, तो लोग ठंडी हवाओं का मजा लेने के लिए घरों की छत पर निकल आए। पर कुछ देर बाद ही तेज हवाएं आंधी बन गई और फिर उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। रात में बारिश की वजह से सोमवार के दिन मौसम सुहावना हो गया।

इंसान हो या जानवर, मौसम के सुहावने हो जाने से सभी काफी खुश नजर आ रहे थे। ऐसे मौसम में अठखेलियां करने के लिए किसका मन नहीं होता है? कुछ ऐसा ही अठखेलियों का नजारा देखने को मिला लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में, जहां टाइगर के दो बच्चों ने पानी में सुहावने मौसम का जमकर मजा लिया। पानी में उन्होंने जमकर छपाक-छई की।

कभी वह एक-दूसरे को पानी में धकेलते, तो कभी एक-दूसरे के कंधों पर बड़ी ही मासूमियत से सिर रखते उनकी इन अठखेलियों को वहां मौजूद जिन लोगों ने भी देखा, उनके चेहरे पर भी एक स्माइल आ गई। टाइगर के बच्चों की इन मासूम मस्तियों को NEWSTRACK.COM के फोटोग्राफर आशुतोष त्रिपाठी ने अपने कैमरे कर लिया। इन तस्वीरों को देखकर आप भी स्माइल करने लगेंगे।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह इन टाइगर के बच्चों ने की अठखेलियां

tiger cubs funny moments in water

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह इन टाइगर के बच्चों ने की अठखेलियां

tiger cubs funny moments in water

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह इन टाइगर के बच्चों ने की अठखेलियां

tiger cubs funny moments in water

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह इन टाइगर के बच्चों ने की अठखेलियां

tiger cubs funny moments in water

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह इन टाइगर के बच्चों ने की अठखेलियां

tiger cubs funny moments in water

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह इन टाइगर के बच्चों ने की अठखेलियां

tiger cubs funny moments in water

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह इन टाइगर के बच्चों ने की अठखेलियां



Next Story