×

बेबो का लेटेस्ट फोटोशूट, दिखेगा इस मैग्जीन के जनवरी इश्यू के कवर पेज पर

suman
Published on: 30 Dec 2017 10:11 AM IST
बेबो का लेटेस्ट फोटोशूट, दिखेगा इस मैग्जीन के जनवरी इश्यू के कवर पेज पर
X

मुंबईः करीना कपूर खान अपने फैशन और स्टाइल को लेकर हमेंशा चर्चा में बनी रहती हैं। एक बार फिर ये अपने एक फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। करीना ने वोग इंडिया मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। ये इस मैगजीन के जनवरी 2018 के इश्यू के कवर पेज पर दिखेंगी। इस तस्वीर को वोग इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

यह भी पढ़ें...अपनी पद्मावती के साथ श्रीलंका में मनाएंगे रणवीर सिंह न्यू ईयर का जश्न

इन तस्वीरों में ‘वीरे दी वेडिंग’ स्टार करीना काफी सुंदर और हॉट नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में करीना कपूर का हॉट अवतार देखकर आपके भी पसीने छूटने लग जाएंगे। करीना कपूर खान पिछले काफी दिनों से अपने बेहेोद ग्लैमरेस और हॉट अवतार को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में करीना कपूर (Harper’s Bazaar Bride )के कवर पर नजर आई थीं।

यह भी पढ़ें...अक्षय ने ट्विंकल के लिए जाहिर किया दिल के जज्बात, जो है उनके लिए खास

वहीं करीना कपूर के नए फोटोशूट की बात करें तो बेबो ने वोग इंडिया मैगजीन के जनवरी इश्यू 2018 के कवर के लिए यह तस्वीरें खिंचवाई हैं। इन तस्वीरों को वोग इंडिया मैगजीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। मैगजीन के कवर की इस तस्वीर में करीना कपूर खान येलो बिकनी टॉप पहने बेहद हॉट एंड सेक्सी लग रही हैं।

जबकि बिकिनी के ऊपर करीना ने ऑफ शोल्डर गोल्डन कलर की हॉट ड्रेस पहन रखी है। वहीं दूसरी तस्वीर में करीना कपूर ब्लू कलर के गाउन में दिख रही हैं।



suman

suman

Next Story