TRENDING TAGS :
देखें आशुतोष के लेंस से! देवी प्रतिमाओं को अंतिम रूप देते कारीगर
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में नवरात्रि की धूम नजर आने लगी हैं, जहां बाजार सजने लगे हैं वहीं मां की प्रतिमाओं को भी कारीगर अंतिम रूप देने में तेजी से लगे हैं।
इस महीने के अंतिम नौ दिन मां दुर्गा को समर्पित रहेंगे। 21 सितंबर से शारदीय नवरात्रि का आरम्भ होने जा रहा है। इस बार नवरात्रि पर्व पूरे नौ दिनों तक चलेगा।
नवरात्रि का अर्थ होता है, नौ रातें। यह पर्व वर्ष में दो बार आता है, एक शरद माह की नवरात्रि और दूसरी बसंत माह की। इस पर्व में पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ स्वरुपों श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री का पूजन विधि विधान से किया जाता है। इन्हें नवदुर्गा कहते हैं।
कारीगर तेजी से दे रहे मूर्तियों को अंतिम रूप
Next Story