TRENDING TAGS :
Goa: गोवा में गणेश गांवकर बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने दिलाई शपथ
Goa: गोवा में जीत के बाद आज राज्यपाल ने निर्वाचित विधायक गणेश गांवकर (MLA Ganesh Gaonkar) को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) के रूप में शपथ दिलाई।
गोवा: विधायक गणेश गांवकर शपथ लेते हुए: Photo - Social Media
Goa: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (assembly elections) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने चार राज्यों में बड़ी जीत हासिल की है। गोवा (Goa Election) में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा को 20 सीटें मिली हैं और वे सरकार बनाने से केवल1 कदम दूर है।
बता दें कि गोवा में जीत के बाद आज राज्यपाल ने निर्वाचित विधायक गणेश गांवकर (MLA Ganesh Gaonkar) को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) के रूप में शपथ दिलाई। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई (Governor PS Sreedharan Pillai) ने इसी के साथ नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए 15 मार्च को नई विधान सभा बुलाई है। राजभवन द्वारा जारी पत्र में यह बात कही गई है।
गांवकर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे
दक्षिण गोवा के सांवोर्देम विधानसभा क्षेत्र (Sanvordem Assembly Constituency) से दूसरी बार भाजपा (BJP) विधायक रहे गांवकर मंगलवार को कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे और राज्य विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। राज्य विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव की सुविधा प्रदान करेंगे। 39 विधायकों को शपथ दिलाने के लिए 15 मार्च को सुबह 11:30 बजे सदन में बुलाया है।'
गोवा में भी भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी: Photo - Social Media
गोवा में भी भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी
जहां इस चुनाव के नातीजों में भाजपा को 20 सीटें मिली हैं और वे सरकार बनाने से केवल1 कदम दूर है। वहीं दूसरी तरफ तीन निर्दलीय और दो सीट जीतने वाली एमजीपी (MGP) ने भाजपा को समर्थन दे दिया है। जबकि कांग्रेस को केवल 11, गोवा फारवर्ड पार्टी और रिवोल्यूशनरी गोवा पार्टी को 1-1 और आम आदमी पार्टी को 2 सीट मिली है।