TRENDING TAGS :
नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, केस दर्ज
जयपुर में एक नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म ( social media)
राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जयपुर के कानोता थाना (Jaipur) इलाके में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) का मामला सामने आया है। नाबालिग को नशे की गोलियां खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस नाबालिग की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
नाबालिग ने बताई पूरी कहानी
नाबालिग ने शिकायत में बताया कि उसके पिता बाहर गए हुए थे। वह घर पर अकेली थी। पीड़िता को अकेले देख तीनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। उसके बाद उसे जबरन नशे की गोलियां देकर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोपियों ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वह उसके पिता को जान से मार देंगे।
मामले की जांच की जा रही है
पीड़िता ने सारी वारदात अपने पिता को बताया, फिर दोनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।