TRENDING TAGS :
Asaduddin Owaisi: गुजरात में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
Asaduddin Owaisi: गुजरात में भाजपा सरकार के द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए समिति गठित करने के फैसले पर असदद्दुदीन ओवैसी ने निशाना साधा है।
Asaduddin Owaisi: गुजरात में भाजपा सरकार के द्वारा समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने के लिए समिति गठित करने के फैसले पर असदद्दुदीन ओवैसी ने निशाना साधा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदद्दुदीन ओवैसी ने आज (22 अक्टूबर 2022) को कहा कि बीजेपी भाजपा चुनाव से पहले एक ऐसा मुद्दा उठाती है, जिससे वो लोगों को बताना चाहते हैं कि वह हिंदुत्व की विचारधारा पर काम कर रही है। बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव में वोट हासिल करने के लिये अपने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ानी चाहती है। इसीलिये समान नागरिक संहिता का मुद्दा उठा रही है।
असदद्दुदीन ओवैसी ने आगे कहा कि कोरोना काल मे लोगों को लाचार और बेसहारा बनाकर बीजेपी ने छोड़ दिया, लोगों को आक्सीजन न मिलने के कारण जान गंवानी पड़ी। देश में बेरोजगारी युवाओं का मुकद्दर बन चुकी है। नौकरी पेशा लोगों की तनख्वाहें आधी हो गयी हैं। इन सब मुद्दों से बीजेपी ध्यान हटाने के लिये लोगों का ध्यान बांटना चाहती हैं।
समान नागरिक संहिता लागू करना केंद्र सरकार का अधिकार
ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि यूसीसी को लागू करना केंद्र का अधिकार क्षेत्र है, न कि राज्यों का। तो फिर अब ये सिर्फ चुनावी वोट हासिल करने के लिए यूसीसी का मुद्दा उठाया गया है।
गौरतलब है कि कल शनिवार (29 अक्टूबर 2022) को भारतीय जनता पार्टी सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने की घोषणा की थी। भाजपा सरकार ने कहा था राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये सभी पहलुओं का मूल्यांकन करने के लिेये उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज के नेतृत्व में गठन कर रही है। कल ही राज्य सरकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है। यह बैठक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आखिरी बैठक थी। क्योंकि राज्य चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है।