×

Banaskantha Accident : बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल

Banaskantha Road Accident : गुजरात के बनासकांठा में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां अंबाजी के पास एक बस समेत तीन वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल हो गए।

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Nov 2024 8:15 PM IST (Updated on: 9 Nov 2024 9:39 PM IST)
Banaskantha Accident : बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल
X

Banaskantha Road Accident : गुजरात के बनासकांठा में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां अंबाजी के पास एक बस समेत तीन वाहनों की टक्कर में 38 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। जहां छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में रेस्क्यू किया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भयानक हादसा अंबाजी और दांता के पास हुआ है। तीर्थयात्रियों से भरी लग्जरी बस त्रिशूलिया घाट पर ब्रेक फेल होने से दो कार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह बस अंजार से तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही थी। हादसा होने के कारण 38 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को आपातकालीन 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां छह की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, हादसे को लेकर दांता सरकारी अस्पताल के सिविल अधीक्षक डॉ. के.के. सिंह ने बताया कि हमारे पास 32 घायल आए हैं। 6 की हालत गंभीर है और उन्हें पालमपुर रेफर कर दिया गया है। अभी और मरीज आ रहे हैं।

बता दें कि अंबाजी के पास 'त्रिशुलिया घाट' पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यहां स्थानीय लोगों और यात्रियों को गति नियमों और सावधानी के बारे में अधिक जागरूक रहने की सलाह दी जाती है। इसके बावजूद लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है।

आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ था हादसा

इससे एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के बोर्डी से टेम्पो ट्रैवल्स की बस श्रद्धालुओं को लेकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जा रही थी, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु सेलवास दादरानगर हवेली से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, चित्रकूट, प्रयागराज, काशी विश्वनाथ, अयोध्या से मथुरा वृन्दावन जा रहे थे। फिरोजाबाद क्षेत्र से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रैवलर से भिड़ंत हो गई।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story