×

मुस्लिम धर्मगुरु के अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़, कोरोना गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

मुस्लिम धर्मगुरु के अंतिम संस्कार की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में भीड़ कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 8 May 2021 9:23 PM IST (Updated on: 8 May 2021 9:24 PM IST)
Muslim Cleric
X

मुस्लिम धर्मगुरु के अंतिम संस्कार में जुटी हजारों की भीड़ (फोटो: सोशल मीडिया)

मांडवी: कोरोना संक्रमण के चलते सरकार मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों से गुहार लगा-लगा कर थक गई, लेकिन कुछ लोगों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और उन्होंने कोरोना गाइडलाइंस न मानने का ठान रखा है।

गुजरात के मांडवी से एक मुस्लिम धर्मगुरु के अंतिम संस्कार की चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में भीड़ कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही है। अंतिम संस्कार में हजारों की भीड़ जमा हुई।


अंतिम संस्कार में जमा हुईं भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल भी हो रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को कोस रहे हैं और प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
गुजरात में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 12064 नए मामले सामने आए थे, 13085 डिस्चार्ज हुए और 119 मौतें हुई हैं। कुल मामले 6,58,036 हैं। कुल 5,03,497 रिकवर हुए। सक्रिय मामले 1,46,385 हैं। कोरोना से 8,154 मौतें हो चुकी हैं।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story