×

कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर मची भगदड़, 16 मरीजों की मौत

भरूच के कोविड 19 अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 16 मरीजों की मौत हो गई है।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Shreya
Published on: 1 May 2021 8:12 AM IST
कोविड-19 अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर मची भगदड़, 16 मरीजों की मौत
X

वेलफेयर हॉस्पिटल (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

भरूच: बड़ी खबर गुजरात (Gujarat) के भरूच शहर से सामने आ रही हैं, जहां पर पटेल वेलफेयर हॉस्पिटल (Patel Welfare Hospital) में बने कोरोना केयर वार्ड में अचानक आग (Fire in Corona Care Ward) लग गई। भीषण आग के चलते मौके पर भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड 19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) में लगी आग देखते ही देखते आईसीयू वार्ड (ICU Ward) तक पहुंच गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग को देख लोग इधर उधर भागने लगे। इधर, आनन फानन में बचाव कार्य शुरू किया गया। इस हादसे में 16 लोगों की मौत की खबर है।

मरीजों को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया। इसके अलावा तमाम पु​लिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। घटना के बाद मरीजों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

कोरोना वार्ड में 49 मरीज थे भर्ती

बताया जा रहा है कि आग तेजी से फैलने के चलते मरीजों को बाहर निकालने का समय बहुत कम मिल पाया। इससे कई मरीज आग की चपेट में आ गए थे। पुलिस का कहना है कि ये घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े 12 बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना वार्ड में करीब 49 मरीज भर्ती थे, जिसमें से 24 मरीज आईसीयू में थे। इनमें से 16 की मौत हो गई है।



Shreya

Shreya

Next Story