×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gujarat Assembly Election 2022: AAP ने 21 प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी की

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आदमी पार्टी ने चुनाव के मद्देनजर अपने प्रत्याशियों की नई सूची जारी कर दी।

Jugul Kishor
Published on: 5 Nov 2022 2:31 PM IST (Updated on: 5 Nov 2022 2:54 PM IST)
Gujarat Assembly Election 2022
X
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जारी की दसवीं लिस्ट

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की नई सूची जारी कर दी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज (5 नवंबर 2022) शनिवार को 21 और उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने यह 10वीं लिस्ट जारी की है। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के मद्देनजर अभी तक कुल 139 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।

जानिए किसे कहां से बनाया गया प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी की गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने जानकारी देते हुए बताया वाव निर्वाचन क्षेत्र से डॉ भीम पटेल, वीरमगाम से कुवरजी ठाकोर, ठक्करबापा नगर से संजय मोरी, बापूनगर से राजेशभाई दीक्षित, दस्करोई से किरण पटेल, ढोलका से जट्टूबा गोल और धनगढरा से वाग्जीभाई पटेल को मैदान में उतारा है।

सूची के अनुसार, अन्य नामों में मनावदार सीट से करसनबापू भद्रक, धारी से कांतिभाई सतसिया, सावरकुंडला से भरत नाकरानी, ​​महुवा (अमरेली) से अशोक जोलिया, तलजा से लालूबेन नरसिभाई चौहान, गढ़ा से रमेश परमार और खंभात से भरतसिंह चावड़ा शामिल हैं।

सोजित्रा सीट से आप उम्मीदवार मनुभाई ठाकोर, लिमखेड़ा से नरेश पुनाभाई बरिया, पादरा के लिए जयदीपसिंह चौहान, वागरा के लिए जयराज सिंह, अंकलेश्वर के लिए अंकुर पटेल, मंगरोल (बारडोली) के उम्मीदवार स्नेहल वसावा और सूरत पश्चिम सीट मोक्सेश सांघवी चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए अगले महीने दिसंबर में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जायेगी।







\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story