×

Gujarat Assembly Election 2022: AAP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की 11वी लिस्ट

Gujarat Assembly Election 2022: आदमी पार्टी ने गुजरात चुनाव के लियेअब तक 151 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं।

Jugul Kishor
Published on: 7 Nov 2022 1:44 PM IST (Updated on: 7 Nov 2022 3:08 PM IST)
Gujarat Assembly Election 2022
X

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Pic: Social Media)

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की एक और नई सूची जारी आज कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज (7 नवंबर 2022) सोमवार को 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की यह 11वीं लिस्ट है। अब तक पार्टी ने कुल 151 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। बता दें की गुजरात विधान सभा में कुल 182 सीटें हैं।

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि गांधीधाम से बीटी महेश्वरी और दंता से एमके बोम्बाडिया चुनाव मैदान में उतरेंगे। इसके अतिरिक्त पालनपुर से रमेश नभानी, कांकरेज से मुकेश ठक्कर, राधनपुर से लालजी ठाकोर, मोडासा से राजेंद्रसिंह परमार, राजकोट पूर्व से राहुल भुव, राजकोट पश्चिम से दिनेश जोशी, कुटियाना से भीमाभाई दानाभाई मकवाना, बोटाद से उमेश मकवाना को पार्टी ने टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने अल्पेश कथीरिया को वराछा रोड और धार्मिक मालवीय को ओलपाड से उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि 5 नवंबर को आम आदमी पार्टी ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 10वीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे। जारी की गयी सूची के अनुसार, मनावदार सीट से करसनबापू भद्रक, धारी से कांतिभाई सतसिया, सावरकुंडला से भरत नाकरानी, ​​महुवा (अमरेली) से अशोक जोलिया, तलजा से लालूबेन नरसिभाई चौहान, गढ़ा से रमेश परमार और खंभात से भरतसिंह चावड़ा को उम्मीदवार बनाया।

गौरतलब है कि गुजरात में 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान और 5 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story