TRENDING TAGS :
Gujarat Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की 12वीं लिस्ट, 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
Gujarat Assembly Election 2022: बीते दिन पार्टी ने ग्यारहवीं लिस्ट जारी की थी। जिसमें बारह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज अपनी 12वीं लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम घोषित किए है। लिस्ट में अर्जन रबारी, विष्णुभाई पटेल, सुहाग पांचाली, मयूर सकारिया, गोविंद परमार, स्वेजल व्यास और उर्मिला भगत है।
आपको बता दें कि बीते दिन पार्टी ने ग्यारहवीं लिस्ट जारी की थी। जिसमें बारह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। पार्टी अबतक 158 उम्मीदवारों का नाम जारी कर चुकी हैं। गुजरात विधान सभा में कुल 182 सीटें हैं।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने सूची जारी करते हुए कहा था कि गांधीधाम से बीटी महेश्वरी और दंता से एमके बोम्बाडिया मैदान में उतरेंगे। इसके अलावा पालनपुर से रमेश नभानी, कांकरेज से मुकेश ठक्कर, राधनपुर से लालजी ठाकोर, मोडासा से राजेंद्रसिंह परमार, राजकोट पूर्व से राहुल भुव, राजकोट पश्चिम से दिनेश जोशी, कुटियाना से भीमाभाई दानाभाई मकवाना, बोटाद से उमेश मकवाना को पार्टी ने टिकट दिया है।
आप पार्टी ने अल्पेश कथीरिया को वराछा रोड और धार्मिक मालवीय को ओलपाड से उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में ये दोनों नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। धार्मिक मालवीया और अल्पेश कथीरिया को पीर्टी ने टिकट दिया। पाटीदार आंदोलन के समय अल्पेश और मालवीया मुख्य भूमिका निभा चुके हैं। दोनों ने हाल ही में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी।
पार्टी ने 10वीं लिस्ट में जारी किए है इतने उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने 5 नवंबर को विधान सभा चुनाव के मद्देनजर 10वीं लिस्ट जारी की थी, जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये थे। जारी की गयी सूची के अनुसार, मनावदार सीट से करसनबापू भद्रक, धारी से कांतिभाई सतसिया, सावरकुंडला से भरत नाकरानी, महुवा (अमरेली) से अशोक जोलिया, तलजा से लालूबेन नरसिभाई चौहान, गढ़ा से रमेश परमार और खंभात से भरतसिंह चावड़ा को उम्मीदवार बनाया।