×

Gujarat Assembly Election 2022: सीएम योगी की गुजरात में है जबरदस्त डिमांड, आज कई जनसभा को करेंगे संबोधित

Gujarat Assembly Election 2022: पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में भी सीएम योगी भाजपा उम्मीदवारों की पसंद बने हुए हैं। उन

Krishna Chaudhary
Published on: 23 Nov 2022 8:25 AM IST
CM Yogi in Ayodhya
X

CM Yogi (Social Media)

Gujarat Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे बड़े स्टार प्रचारक हैं। हर चुनावों में उनकी जबरदस्त डिमांड रहती है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में भी सीएम योगी भाजपा उम्मीदवारों की पसंद बने हुए हैं। उनकी सभाओं की खूब डिमांड हो रही है। यही वजह है कि यूपी सीएम एक हफ्ते में आज तीसरी बार गुजरात में चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गुजरात के चुनावी रण में हुंकार भरेंगे। मुख्यमंत्री यहां कच्छ,मोरबी, द्वारका और सूरत में जनसभा को संबोधित करेंगे। डायमंड सिटी सूरत में उनका रोड शो का कार्यक्रम भी है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को छोटा उदयपुर, खेड़ा और पोरबंदर में चुनावी सभाएं की थीं।

सीएम योगी की आज चुनावी सभाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को सुबह 9.20 बजे राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे। 11.15 बजे जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद वहां से द्वारका के लिए रवाना होंगे। 12 बजे द्वारका के सतवारा भुवन वाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.40 बजे द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन करेंगे।

दोपहर 2.25 बजे कच्छ जिले के रापड़ पहुंचेंगे। जहां 2.40 बजे प्रागपुर रोड स्थित क्रिकेट ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोरबी जिले के हलवाड़ में 3.55 बजे रैली को संबोधित करेंगे। आखिरी में यूपी सीएम डायमंट सिटी सूरत पहुंचेंगे। जहां शाम साढ़े छह बजे रोड शो करेंगे।

बीजेपी ने तमाम दिग्गजों को उतारा

गुजरात की सत्ता में पिछले 27 साल से काबिज बीजेपी अपने इस मजबूत गढ़ को बचाने में पूरी ताकत झोंक दी है। राज्य में बुधवार को पार्टी के तमाम स्टार प्रचारक करते नजर आएंगे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभाओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मैदान में होंगे।

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 182 सीटों पर मतदान होगा। प्रथम चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होने हैं। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story