×

Gujarat Assembly Election: विधानसभा चुनाव से पहले PM मोदी ने गुजरात को दी कई सौगातें, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Gujarat Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वलसाड जिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीमद राजचंद्र मिशन की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Aug 2022 8:19 PM IST
PM Narendra Modi
X

PM Narendra Modi (image credit social media)

Gujarat Assembly Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने गृह राज्य गुजरात में खासे सक्रिय नजर आ रहे हैं। यूपी चुनाव (UP Election) के बाद से लगातार कई मौकों पर गुजरात से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को वलसाड जिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से श्रीमद राजचंद्र मिशन (Shrimad Rajchandra Mission) की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 250 बिस्तरों वाला मानव अस्पताल और 150 बिस्तरों वाला पशु अस्पताल प्रमुख है।

200 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज शाम साढ़े चार बजे श्रीमद राजचंद्र मिशन के तहत धर्मपुर में श्रीमद राजचंद्र अस्पताल (Shrimad Rajchandra Hospital) का उद्घाटन किया। 250 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण में 200 करोड़ रूपये खर्च हुए। यह अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जो खासतौर पर साउथ गुजरात के लोगों को विश्व स्तरीय मेडिकल सुविधा मुहैया कराएगा।

पशु चिकित्सालय का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर श्रीमद राजचंद्र पशु चिकित्सालय (Shrimad Rajchandra Veterinary Hospital) की नींव भी रखी। इस अस्पताल को 70 करोड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। अस्पताल में 150 बिस्तर होंगे और यहां पशु पालकों को शीर्ष स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। इस अस्पताल में पशु डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों की एक टीम हमेशा मौजूद रहेगी। इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आज भारत स्वास्थ्य की जिस नीति पर चल पड़ा है उसमें हमारे आसपास के हर जीव के आरोग्य की चिंता है। भारत मनुष्य – मात्र की रक्षा करने वाले टीकों के साथ ही पशुओं के लिए भी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चला रहा है।

इन सबके अलावा पीएम मोदी ने श्रीमंद राजचंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वुमेन (Shrimand Rajchandra Center of Excellence for Women) की नींव भी रखी। इसका निर्माण 40 करोड़ रूपये खर्च किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय का कहना है कि ये सेंटर 700 आदिवासी महिलाओं को रोजगार देगी और बाद में हजारों अन्य लोगों को भी आजीविका प्रदान करेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार आज बहन-बेटियों के सामने आने वाली हर उस अड़चन को दूर करने में जुटी है, जो उसे आगे बढ़ने से रोकती है।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story