×

Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बीजेपी का आभार, तो कांग्रेस ने कसा तंज..केजरीवाल ये बोले

Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद विभिन्न पार्टियों की तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगी है। जानें किसने क्या कहा?

aman
Written By aman
Published on: 3 Nov 2022 10:51 AM GMT
gujarat election 2022 date announcement comments of political parties bjp congress aap
X

Gujarat Election 2022- प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Gujarat Election 2022 : हिमाचल प्रदेश (Himachal Chunav 2022) के बाद गुरुवार (03 नवंबर 2022) को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया। 1 और 5 दिसंबर को गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण में 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएगी।

गुजरात चुनाव के मद्देनजर पहले चरण में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 5 नवंबर को शुरू हो जाएगी, जो 14 नवंबर को खत्म होगी। वहीं, दूसरे चरण के लिए नामांकन 10 से 17 नवंबर तक दाखिल किए जाएंगे। पहले चरण में 89 सीटों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 नवंबर है तो दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 21 नवंबर।

कांग्रेस ने EC से पूछा- आपके ऊपर किसका दबाव था?

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ पार्टियों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। सबसे पहले प्रतिक्रिया दी है कांग्रेस पार्टी ने। कांग्रेस ने अपने ट्वीट में चुनाव आयोग और बीजेपी पर तंज भी कसा। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'चुनाव आयोग का धन्यवाद कि उन्होंने BJP के दबाव के बावजूद चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए कि जब 2 राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ आने हैं तो दोनों की तारीखों की घोषणा में इतना अंतर क्यों? आपके ऊपर किसका दबाव था?'

हालांकि, इससे पहले भी कांग्रेस की तरफ से एक ट्वीट हुआ था जिसमें लिखा था, 'भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है। ये निष्पक्ष चुनाव कराता है।'

केजरीवाल- गुजरात बड़े बदलाव के लिए तैयार

गुजरात चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने 'गुजरात के लोगों को मेरा प्यार भरा संदेश …' साथ अपनी बात रखी। हालांकि, इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'गुजरात की जनता इस बार बड़े बदलाव के लिए तैयार है। हम ज़रूर जीतेंगे।'

जेपी नड्डा ने चुनाव आयोग का जताया आभार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक ट्वीट कर चुनाव आयोग का आभार जताया। उन्होंने लिखा, 'चुनाव आयोग द्वारा गुजरात विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से गुजरात में पुनः डबल इंजन की सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।'


aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story