TRENDING TAGS :
Gujarat Election 2022: गुजरात में चुनावी हलचल शुरू, 500 डॉक्टरों ने थामा बीजेपी का दामन
Gujarat News: रविवार को राजधानी गांधीनगर में आयोजित सत्ताधारी बीजेपी के एक कार्यक्रम में 500 डॉक्टरों ने भगवा दल में एंट्री ली।
Gujarat Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का गृह राज्य होने के कारण देश की सियासत में गुजरात की अहमियत अपने आप बढ़ जाती है। गुजरात में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा चुनावी हलचल शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपने दौरों से इसका आगाज कर दिया है। रविवार को राजधानी गांधीनगर में आयोजित सत्ताधारी बीजेपी के एक कार्यक्रम में 500 डॉक्टरों ने भगवा दल में एंट्री ली।
इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह पटेल (Chief Minister Bhupendra Singh Patel) और गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। बीजेपी ने इस कार्यक्रम के जरिए ये दिखाने की कोशिश की है कि राज्य के पढ़े लिखे तबके विशेषकर प्रोफेशनलों में सरकार के प्रति भरोसा कायम है। बता दें कि गुजरात में हिदीं भाषी राज्यों के मुकाबले अच्छे – खासी संख्या में शहरी आबादी रहती है। जिन्हें बीजेपी का पक्का वोटर भी माना जाता है।
दल बदल का खेल शुरू
गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के तारीखों का ऐलान भले अभी नहीं हुआ हो, लेकिन पार्टियां एक दूसरे के घरों में सेंध लगाने में जुट गई है। इस मामले में बीजेपी विपक्षी कांग्रेस पर भारी पड़ती नजर आ रही है। अब तक कई कांग्रेस विधायक और नेता भगवा खेमे में शामिल हो चुके हैं। सबसे ताजा उदाहरण कांग्रेस से तीन बार विधायक रहे अश्विनी कोतवाल का है, जिन्होंने विधानसभा से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामा। वह कांग्रेस के कद्दावर आदिवासी नेता माने जाते थे। आरक्षित साबरकांठा जिले की खेड़ब्रह्मा सीट से उन्होंने 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर हैट्रिक लगाई। बता दें कि राज्य विधानसभा में कांग्रेस की संख्या 80 से घटकर 63 पर पहुंच गई है।
दूसरी ओर युवा पटेल नेता हार्दिक पटेल लगातार अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से रख रहे हैं। उन्होंने बीजेपी में जाने के पर्याप्त संकेत भी दे दिए हैं। कांग्रेस के लिए एक और बड़ी मुसीबत राज्य में आम आदमी पार्टी का बढ़ता प्रभाव है। आप लगातार कांग्रेस के उन मजबूत नेताओं पर डोरे डाल रही है जो कांग्रेस में संतुष्ट नहीं हैं। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने छठी बार जीत हासिल कर सरकार बनाई थी। 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में बीजेपी को 99 और कांग्रेस को 80 सीटें मिली थीं। मौजूदा समय में बीजेपी का आंकड़ा 111 विधायकों पर पहुंच गया है, जबकि कांग्रेस घटकर 63 पर आ गई है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।