TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा कल अपनी पार्टी करेंगे लॉन्च

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा कल मंगलवार को अपने नये दल 'प्रजा विजय पार्टी' की अधिकारिक घोषणा करेंगे।

Jugul Kishor
Published on: 7 Nov 2022 8:09 PM IST (Updated on: 7 Nov 2022 8:15 PM IST)
Gujarat Assembly Election 2022
X

गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा (Pic: Social Media) 

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी डी जी वंजारा राज्य में चुनाव से पहले अपनी पार्टी को लांच करेंगे। डी जी वंजारा ने घोषणा कि है कि वह 8 नवंबर 2022 मंगलवार को गुजरात में नई पार्टी लांच करेंगे। बता दें कि डी जी वंजारा ने आज विधानसभा चुनाव से पहले 'प्रजा विजय पार्टी' का गठन किया है। वंजारा ने गुजरात को भय व भ्रष्टाचार से मुक्त करा निर्भय प्रजा राज स्थापित करने का ऐलान किया है। वंजारा मंगलवार को अपने नये दल 'प्रजा विजय पार्टी' की अधिकारिक घोषणा करेंगे।

बता दें कि डीजी वंजारा इससे पहले हिंदू धर्म व संस्क्रति की रक्षा के लिए कई माह तक गुजरात में जनजागरण अभियान चला चुके हैं। गांधीनगर में ही कुछ माह पहले एक हिंदू संत सम्मेलन को भी आयोजन किया था। अब उन्होंने गुजरात को भय व भ्रष्टाचार से मुक्त करा निर्भय प्रजा राज स्थापित करने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि डीजी वंजारा 1987 बैच के गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। वे 2002 से 2005 तक अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस थे। उनकी इस पोस्टिंग के दौरान करीब बीस लोगों का एनकाउंटर हुआ। वंज़ारा को 2007 में गुजरात सीआईडी ने गिरफ़्तार किया था और उसके बाद वे जेल गये थे। उन पर सोहराबुद्दीन, उसकी पत्नी कौसर बी, तुलसीराम प्रजापति, सादिक़ जमाल, इशरत समेत 8 लोगों की हत्या करने के आरोप लगे थे।

मई 2014 में जेल में रहते ही वे महानिरीक्षक के पद से रिटायर हुए थे। सितंबर 2014 में मुंबई की एक अदालत ने वंज़ारा को सोहराबुद्दीन, तुलसीराम प्रजापति के फर्जी मुठभेड़ मामले में ज़मानत दे दी थी। फरवरी, 2015 में सीबीआई की विशेष अदालत ने इशरत मामले में उन्हें जमानत दे दी थी, जिसके बाद में वो जेल से बाहर आ गए थे। 2017 में सोहराबुद्दीन शेख मामले में वंजारा को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया। मई, 2019 में सीबीआई अदालत ने उन्हें इशरत जहां मामले में भी बरी कर दिया था।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story