TRENDING TAGS :
Gujarat News: दो साल बाद मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, लिया आशीर्वाद
Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने राजधानी गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से दो साल बाद मुलाकात की।
Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से दो दिनों के गुजरात दौरे (Gujarat Visit) पर हैं। यूपी (UP) समेत चार राज्यों में बीजेपी (BJP) की जबरदस्त जीत के बाद गुजरात पहुंचे पीएम मोदी (PM Modi) ने राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) में अपनी मां हीराबेन से दो साल बाद मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2019 में अपनी मां से मुलाकात किया था। इस दौरान वो कई दफा गुजरात आए लेकिन अत्यधिक व्यस्त कार्यक्रम होने के नाते वे अपनी मां से मुलाकात नहीं कर पाए।
ऐसे में दो दिनों के दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी (PM Narendra Modi Visit Gujarat) ने आज समय निकालकर अपनी मां से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बेहद आत्मीयता देखी गई। पीएम ने अपनी मां के चरण स्पर्श कर उनसे आर्शीवाद लिया। इसके बाद दोनों साथ बैठकर खाना खाये।
पीएम मोदी और उनकी मां से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल इससे पहले भी पीएम जब भी अपनी मां से मिले हैं, तो उनकी मुलाकात की तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल रही हैं।
गुजरात में पीएम मोदी का कार्य़क्रम
अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को अहमदाबाद में विशाल रोड शो निकाला। रोड शो को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग आए थे। इसके बाद उन्होंने पंचायत सम्मेलन में अपना संबोधन दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ग्रामीण विकास औऱ महिला सशक्तीकरण जैसे मुद्दों पर काफी जोर दिया। पीएम ने गुजरात (PM Modi In Gujarat) के पंचायतों में महिलाओं की सबसे अधिक भागीदारी पर प्रसन्नता प्रकट की।
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi In Gujarat) ने पंतायत सम्मेलन के बाद बीजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच अपनी जगह बनाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना का खतरा कम हो चुका है, ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को दोबारा जनता के बीच जाना चाहिए और उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए। साथ ही उन्होंने पार्टी वर्कर से केंद्र की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने की बात भी कही। बता दें कि इस साल के आखिरी में गुजरात (Gujarat) औऱ हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। पीएम के इस दौरे को इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।