TRENDING TAGS :
Gujarat: उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस कार्यक्रम पर PM मोदी ने किया वर्चुअली संबोधित
Gujarat: आज पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ जिले स्थित उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनता और श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
Gujarat: रविवार 10 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुजरात के जूनागढ़ जिले (Junagadh district of Gujarat) स्थित प्रख्यात और श्रद्धा का केंद्र उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे और इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह में उपस्थित जनता और श्रद्धालुओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उमिया माता मंदिर (Umiya Mata Temple) से बेहद ही विशेष नाता है क्योंकि इन्होनें ही वर्ष 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहते हुए इस उमिया माता मंदिर का उद्घाटन किया था।
रामनवमी के अवसर पर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जूनागढ़ जिले स्थित उमिया माता मंदिर (Umiya Mata Temple) के 14वें स्थापना दिवस को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इस मंदिर की गुजरात में विशेषकर पाटीदार समाज में बहुत मान्यता है। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान अपने संबोधन में कई बातों का ज़िक्र किया, जिसमें उनकी प्रमुख बातें निम्न रहीं-
कोरोना के लेकर बरतें एहतिहात: पीएम मोदी
पीएम मोदी (PM Modi) ने पाटीदार समाज (Patidar Samaj) का ज़िक्र करते हुए पानी की वजह से ही पाटीदार पाणीदार बने हैं इसलिए उन्हें जल आपूर्ति हेतु हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाने का निश्चय करना चाहिए। इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण और उसके प्रसार को लेकर भी लोगों से अपने संबोधन में विशेष एहतियात बरतने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है वह किसी भी नए रूप में कभी भी हमरे सामने आ सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उमिया माता मंदिर के 14वें स्थापना दिवस सरकार के कामकाज और विकास कार्यों को लेकर भी बात कही और उमिया माता मंदिर के महत्व को भी लोगों से साझा किया।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।