×

Gujarat News: वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, अंदर सफर कर रहे थे ओवैसी

Gujarat Assambly Election 2022: सोमवार को पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार को लेकर गुजरात पहुंचे।

Krishna Chaudhary
Published on: 8 Nov 2022 8:03 AM IST
Stone pelted on Vande Bharat express
X

Stone pelted on Vande Bharat express (photo: social media )

Gujarat Assambly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। धुंआधार प्रचार अभियान का दौर जारी है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी जहां लगातार सातवीं बार चुनाव जीतकर अपना गढ़ बचाना चाहती है, वहीं पहली बार गुजरात के सियासी रण में उतरी आम आदमी पार्टी भी जोरदार टक्कर देने की कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी चुनाव लड़ रही है।

सोमवार को पार्टी के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी चुनाव प्रचार को लेकर गुजरात पहुंचे। ओवैसी जिस वंदे भारत ट्रेन से सफर कर रहे थे, उस पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वो भी ओवैसी के साथ वंदे भारत में सफर कर रहे थे।

पठान ने ट्वीट कर बताया कि जब वे अहमदाबाद से सूरत के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे, तब कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर जोर से पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमे ट्रेन का शीशा टूटा हुआ दिख रहा है। पार्टी की तरफ से फिलहाल किसी दल या नेता को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया।

30 सीटों पर चुनाव लड़ रही AIMIM

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी गुजरात में 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इनमें अधिकतर सीटें मुस्लिम बहुल है। पार्टी ने अभी तक अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। ओवैसी ने पिछले दिनों गुजरात सरकार द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड लाए जाने के ऐलान पर बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहना था कि बीजेपी मुसलमानों को लक्ष्य करके ये कानून ला रही है।

बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण यानी 1 दिसबंर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, 5 दिसंबर को दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। गुजरात चुनाव के नतीजे भी हिमाचल चुनाव के साथ 8 दिसंबर को आएंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story