×

गुजरात में बड़ा हादसा, अहमदाबाद-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर से टकराई कार, 10 की मौत

Rajnish Verma
Written By Rajnish Verma
Published on: 17 April 2024 4:59 PM IST (Updated on: 17 April 2024 6:25 PM IST)
गुजरात में बड़ा हादसा, अहमदाबाद-वड़ोदरा एक्सप्रेस वे पर ट्रेलर से टकराई कार, 10 की मौत
X

Gujrat Accident : गुजरात में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है, यहां अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर नडियाद के पास टैंकर से एक कार टकरा गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

गुजरात में अहमदाबाद बड़ोदरा एक्सप्रेस-वे पर एक अर्टिगा कार (GJ27 EC 2578) तेज गति से जा रही थी, नडियाद के पास अचानक पीछे से टैंकर में टकरा गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेस-वे पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए कार नंबर और आधार कार्ड विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story