×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने दिया जिंदगी जीने का मंत्र, एसी चलाने वालों और जिम जाने वालों को भी दी नसीहत

PM Narendra Modi: 17 से 18 डिग्री पर AC का लुत्फ उठाने और जिम जाने वालों को PM मोदी की खास नसीहत दी है।

Anshuman Tiwari
Published on: 20 Oct 2022 6:03 PM IST
PM Narendra Modi
X
पीएम नरेंद्र मोदी (Pic: Social Media)

PM Narendra Modi Visit Gujrat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज केवड़िया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ मिशन लाइफ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिंदगी को सही तरीके से जीने का मंत्र दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एसी का लुत्फ उठाने वालों और कार से जिम जाने वालों को भी नसीहत दी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पूरी दुनिया में ग्लेशियरों के पिघलने,नदियों के सूखने और मौसम में हो रहे बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि क्लाइमेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग के स्तर पर नहीं छोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि मिशन लाइफ धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ने का कार्यक्रम है। छोटे-छोटे प्रयास भी व्यापक असर पैदा करने वाले साबित हो सकते हैं और हम सभी को इसके लिए जुटना होगा।

एसी चलाने वाले पर्यावरण बचाने में मदद करें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज काफी संख्या में लोग एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसी का इस्तेमाल करने वाले तमाम लोग तापमान 17 या 18 डिग्री तक रखना पसंद करते हैं। उनके ऐसा करने से पर्यावरण पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

एसी का तापमान 18 डिग्री पर रखने और फिर कंबल ओढ़ने से अच्छा यह होगा कि हम इसके तापमान को 24 डिग्री पर रखें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के साथ ही बिजली की खपत को कम करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है और इस दिशा में सभी को मिलजुलकर प्रयास करना होगा।

जिम जाने वालों को भी दी सलाह

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए जिम जाने वालों का जिक्र करते हुए भी एक महत्वपूर्ण सलाह दी। उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि रोजाना जिम जाने वाले बहुत से लोग कार का इस्तेमाल करते हैं। जिम जाने के लिए कार का इस्तेमाल करने से बेहतर होगा कि हम पैदल जिम जाएं। इससे हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और हम ईंधन और ऊर्जा का संरक्षण करने में भी कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि व्यायाम करने के साथ ही साइकिल का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अपनी जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव लाकर हम पर्यावरण के संरक्षण में बड़े मददगार की भूमिका निभा सकते हैं।

मिशन लाइफ से सबको जोड़ने पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि मिशन लाइफ इस धरती की सुरक्षा के लिए जन-जन की शक्तियों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण अभियान है। आज पूरी दुनिया में ग्लेशियर लगातार पिघलते जा रहे हैं और नदियां सूख रही हैं। मौसम पूरी तरह अनिश्चित हो चुका है। प्राकृतिक संसाधनों के दोहन का काफी प्रतिकूल असर दिख रहा है। पूरी दुनिया में आ रहा यह बदलाव हमें बहुत कुछ सोचने के लिए विवश करता है।

इससे साफ संकेत मिलता है कि क्लाइमेट चेंज को सिर्फ पॉलिसी मेकिंग के स्तर पर नहीं छोड़ा जा सकता। जलवायु परिवर्तन के संबंध में यह आम धारणा बना दी गई है कि यह नीति संबंधी मुद्दा है और सरकार व अंतरराष्ट्रीय संस्थान ही इसके बारे में कदम उठाएंगे। हमें इस धारणा को बदलना होगा और इसमें जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है।

मिशन लाइफ अभियान के जरिए हम धरती की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। मिशन लाइफ सबके भीतर यह भरोसा पैदा करने का अभियान है कि छोटे-छोटे प्रयास भी काफी असरकारक साबित हो सकते हैं। इस मिशन के जरिए इस पृथ्वी पर रहने वाले सभी लोगों को एकजुट करने की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

गुटेरेस के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से मिशन लाइफ का शुभारंभ किया। इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों के वर्चुअल संदेश भी सुनाए गए। इन संदेशों में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने केवड़िया में गुटेरेस के साथ मुलाकात के दौरान तमाम वैश्विक मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा भी की। गुटेरेस विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी के रुख की प्रशंसा करते रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर दिए गए प्रधानमंत्री के बयान की भी तारीफ की थी। उनका कहना था कि पीएम मोदी ने बिल्कुल सही कहा है कि मौजूदा समय युद्ध का नहीं है बल्कि वार्ता के जरिए विवादित मुद्दों का समाधान किया जाना चाहिए।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story