×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gujarat Election 2022: सुरेंद्रनगर के बाद नवसारी में गरजे PM मोदी-'..जो सत्ता से बाहर हैं, वो यात्रा निकाल रहे'

Gujarat Election 2022: पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर और नवसारी में कांग्रेस पर हमला बोला। कहा- उन्होंने मुझे गंदी नाली का कीड़ा, नीच और मौत का सौदागर तक कहा। लेकिन मैं अपमान पी जाता हूं।'

aman
Written By aman
Published on: 21 Nov 2022 5:36 PM IST (Updated on: 21 Nov 2022 5:43 PM IST)
pm modi attacked on congress says they called me gutter worm insulted me in surendranagar rally
X

PM मोदी सुरेंद्रनगर रैली में (Social Media)  

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं। गुजरात में चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार (21 नवम्बर) को सुरेंद्रनगर में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी अपने भाषण में कांग्रेस (Congress) पर आक्रामक दिखे। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा उनके लिए प्रयोग किए गए अमर्यादित शब्दों को याद दिलाया। कहा, 'उन्होंने मुझे गंदी नाली का कीड़ा, नीच और मौत का सौदागर तक कहा। उन्होंने (कांग्रेस) कहा कि औकात दिखा देंगे। लेकिन मैं अपमान पी जाता हूं।'

सुरेंद्रनगर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य रैली को नवसारी (Navsari) में संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा, 'गुजरात की जनता बीजेपी से प्यार करती है। नवसारी तो हमारे दिल में है। नवसारी मेरे लिए नया नहीं है और न मैं यहां के लिए नया हूं। भले ही आप लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री का काम सौंपा है, लेकिन मेरे दिल में नवसारी वही है। पीएम मोदी ने दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।'

'आज मोदी जो है वो आपके वोट से है'

नवसारी में पीएम ने कहा, 'हमने लंबे समय तक संगठन के लिए काम किया है। गुजरात से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों के कोने-कोने तक। आज गुजरात की जनता चुनाव लड़ रही है। जनता में एक अलग तरह का उत्साह दिख रहा है। आपका प्यार और आशीर्वाद ही है कि मेरा उर्जा बना रहता है।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि गुजरात विकास में पहले पायदान आ जाएगा। मगर, आज ये संभव हो गया है। उन्होंने कहा, आज मोदी जो भी है वो आपके वोट से ही है। मुझ पर माताओं और बहनों की असीम कृपा रही है। ये माताएं और बहनें जितना आशीर्वाद अपने बेटे को देती हैं, उतना ही आशीर्वाद मुझे भी देती हैं।'

राहुल की यात्रा पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, कि 'आपने जिन लोगों को सत्ता से बाहर कर दिया, वो सत्ता में वापस आने के लिए यात्रा निकाल रहे। उनके साथ-साथ वैसे लोग चल रहे हैं जिन्होंने नर्मदा बांध परियोजना को 40 साल तक रोके रखा था।'

गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान जुबानी जंग तेज हो गई है। बता दें, कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री (Congress leader Madhusudan Mistry) ने कहा था कि, प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात चुनाव में औकात दिखा देंगे। उनके इसी बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस नेताओं के पिछले बयान को भी याद दिलाया। जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा 'मौत का सौदागर' कहे जाने की भी याद दिलाई।

मणिशंकर के 'नीच' बयान ने बदला था चुनाव का रुख

सुरेंद्रनगर रैली में पीएम मोदी ने वहां मौजूद जनता से कहा, 'मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है।' उन्होंने ऐसा कहते हुए मधुसूदन मिस्त्री को करारा जवाब दिया। आपको याद दिला दें, इसी तरह 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर (Manishankar Aiyar) ने प्रधानमंत्री मोदी को 'नीच' कहा था। उनके इस बयान के बाद गुजरात चुनाव का रुख ही मोड़ दिया था।

'वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा। लेकिन, उनके संबोधन में कांग्रेस पर हमला जारी रहा। प्रधानमंत्री बोले, 'वो औकात की बात करते हैं। वो कहते हैं, औकात दिखा देंगे। मैं कहता हूं मेरी कोई औकात नहीं है। हमारी औकात बस सेवा देने की है। वो राज खानदान से हैं और हम सेवादार हैं।'

बदल चुकी है Anti Incumbency

पीएम मोदी ने लोगों से कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि संतों की वाणी कभी झूठी साबित नहीं होती। जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था तब सुरेंद्रनगर आना मेरे लिए नया नहीं था। आप लोगों ने Anti Incumbency को बदल दिया। आपने वोट देकर तय कर दिया कि आपको बीजेपी सरकार का काम ही पसंद है। आपने लोकसभा चुनाव में डॉ. महेंद्र भाई का समर्थन किया था। उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो काम किया, उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं। पीएम ने बताया 40 साल बाद सुरेंद्रनगर से कोई सांसद केंद्र में मंत्री बना है।

भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर के जाने पर चुटकी

प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, जिन्होंने गुजरात को पानी नहीं दिया वो आज पद के लिए यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी का निशाना मेधा पाटकर की तरफ था। प्रधानमंत्री बोले, 10 साल हुए गुजरात में 24 घंटे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा ये चुनाव नर्मदा विरोधियों को सजा दिलाने के लिए है। पद पाने के लिए पदयात्रा का कोई विरोध नहीं है, लेकिन गुजरात की नर्मदा विरोधी को साथ क्यों रखते हैं?

जिसमें गुजरात का नमक खाया, वो भी गाली दे रहे

उन्होंने कहा, 'इस गुजरात का एक नागरिक भी ऐसा नहीं होगा जिसने गुजरात का नमक नहीं खाया होगा। मगर, कुछ लोग नमक खाकर भी गुजरात को जी भरकर गालियां देते हैं। पीएम मोदी ने ये भी कहा गुजरात में किसी प्रकार की सत्ता विरोधी लहर नहीं है।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story