TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gujarat: 'आरक्षण बिल पास होने के बाद महिलाओं को जाति-धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश', PM मोदी का विपक्ष पर अटैक

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के बोदेली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरे नाम पर कोई घर नहीं है, लेकिन मैंने देश की बेटियों के नाम पर घर देने के लिए काम किया।'

aman
Report aman
Published on: 27 Sept 2023 5:40 PM IST (Updated on: 27 Sept 2023 5:53 PM IST)
PM Modi on Women Reservation Bill
X

PM Modi (Social Media)

PM Modi on Women Reservation Bill: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार (27 सितंबर) को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले (Chhota Udaipur district) के बोदेली में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, 'विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की। लेकिन, जब तक मैं मुख्यमंत्री नहीं बना, गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई 'विज्ञान विद्यालय' नहीं था।'

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान जनसभा को को संबोधित करते हुए कहा, गुजरात का मुख्‍यमंत्री रहते उन्‍हें जो प्रशासनिक कार्य की सीख मिली, उसकी वजह से उन्हें दिल्‍ली में रहते लोगों के लिए अच्‍छा काम करने में काफी मदद मिली।

'मेरे नाम कोई घर नहीं, 4 Cr. गरीबों को आवास दिया'

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'मेरे नाम पर कोई घर नहीं है। लेकिन, मैंने देश की अनेक बेटियों के नाम पर घर देने का काम किया। इतना ही नहीं, तीन दशकों से अधर में पड़ी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (New Education Policy) हमारी सरकार ने लाया।' पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने गरीबों को घर, नल से जल, पक्की सड़क, बिजली और शिक्षा आदि मुहैया कराया। ये हमारी प्राथमिकता रही है। आज देशभर में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा पक्के घर बनाए जा चुके हैं। हमने आदिवासियों का खास ख्याल रखा। उनकी इच्छा के अनुसार घर बनाए।'

छोटा काम अच्छी इच्छाशक्ति से करते हैं, तो...

पीएम मोदी ने कहा, 'अगर आप कोई भी छोटा काम अच्छी इच्छाशक्ति से करते हैं, तो वह बढ़ता है। ऐसा मैं हमेशा महसूस करता हूं। मैं गरीबों की चुनौतियों को समझने के लिए, उनके समाधान के लिए अभियान चला रहा हूं। आपके बीच रहकर मैंने सुख-दुख देखा है। साथ ही, उसके उपाय भी खोजे हैं।'

महिला आरक्षण बिल पर बोले PM

इसके बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वडोदरा पहुंचे। यहां उनका भव्य स्वागत हुआ। यहां उन्होंने 'नारी शक्ति वंदन' से जुड़े कार्यक्रम में विपक्ष पर अटैक किया। उन्होंने कहा, इन लोगों (विपक्ष) ने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को तीन दशकों तक रोके रखा। पीएम ने आगे कहा, 'आरक्षण बिल पास होने के बाद विपक्ष महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है।'

आदिवासी क्षेत्रों का विकास हमारी प्राथमिकता

प्रधानमंत्री बोले, 'आदिवासी क्षेत्रों का विकास करना हमारी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। इस समाज के लिए विशेष योजनाएं हमारी सरकार द्वारा लायी गयी। उस वक़्त का परिणाम आज रंग ला रहा है। अच्छे स्कूल बने, अच्छी सड़कें बनीं, अच्छे घर बने। हमारी प्राथमिकता इसे 'मिशन मोड' पर करने की थी।'

अपनी सरकार की प्रशंसा की

पीएम ने अपनी सरकार की प्रशंसा की। कहा, मैं आपके बीच ही बड़ा हुआ हूं। हमने देशभर में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा पक्के मकान बनाए हैं। पहले की सरकारों में गरीबों का घर ही आंकड़ा था। हमारे लिए घर बनाना हिसाब-किताब का मामला नहीं है। हमारे लिए जब किसी गरीब का घर बनता है, तो उसे सम्मान मिलता है। ये घर आदिवासी भाई-बहनों को दिए गए हैं।'

कई दलों ने की OBC आरक्षण जोड़ने की मांग

गौरतलब है कि, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), राष्ट्रीय जनता दल समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण जोड़ने की मांग की है। साथ ही, महिला आरक्षण कानून को जल्द से लागू करने की मांग उठायी है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story