TRENDING TAGS :
PM Modi Gujarat Visit: PM मोदी ने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्घाटन, क्लासरूम में बच्चों के साथ बिताया समय
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज एकबार फिर अपने गृह राज्य और चुनावी प्रदेश गुजरात पहुंचे हैं।
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर आज एकबार फिर अपने गृह राज्य और चुनावी प्रदेश गुजरात पहुंचे हैं। हिमाचल प्रदेश में चुनाव (Himachal Pradesh election) की तारीखों के ऐलान के बाद केंद्रीय चुनाव आयोग (central election commission) किसी भी वक्त गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की तारीखों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी लगातार राज्य में नई – नई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने राजधानी गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो के उद्घाटन के बाद अडालज के त्रिमंदिर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया।
बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री मोदी
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिल्कुल अलग अंदाज में दिखे। वे स्मार्ट क्लास में बच्चों के साथ बैठे और उनसे कुछ गुफ्तगू की। उन्होंने डिजिटल बोर्ड पर पढ़ाई देखा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ पर मैं सभी गुजरातवासियों को, सभी अध्यापकों और सभी युवा साथियों को बहुत – बहुत बधाई देता हूं। विकसित भारत, विकसित गुजरात के निर्माण की तरफ ये एक मील का पत्थर सिद्ध होने वाला है। हमने इंटरनेट की फर्स्ट जी से लेकर 4जी तक के सेवाओं का उपयोग किया है। अब देश में 5जी बड़ा बदलाव लाने वाला है।
पूरे देश में बनेंगे पीएम श्री स्कूल
पीएम मोदी ने मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के शुभारंभ के मौके पर कहा कि मैंने गांव-गांव जाकर खुद सभी लोगों से अपनी बेटियों को स्कूल भेजने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि इसका परिणाम यह हुआ कि आज गुजरात में करीब-करीब हर बेटा और बेटी स्कूल जाने लगा है। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार पूरे देश में 14 हजार से अधिक पीएम श्री स्कूल खोलने जा रही है। ये स्कूल पूरे देश में नई शिक्षा नीति के लिए मॉडल स्कूल होंगे। उन्होंने कहा कि पहले अंग्रेजी को ही पैरामीटर मान लिया गया था मगर अब स्थिति बदल रही है। भारतीय भाषाओं में पढ़ाई होगी और छात्रों के लर्निंग पर फोकस होगा।