×

Mulayam Singh Yadav Death: गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी ने जनसभा में मुलायम सिंह यादव को किया याद

Mulayam Singh ka Nidhan: 2019 में जब मुलायम ने कहा था मैं फिर चाहता हूं कि आप पीएम बने फरवरी 2019 में 16वीं लोकसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन था। आम चुनाव बिल्कुल सर पर था।

Krishna Chaudhary
Published on: 10 Oct 2022 2:02 PM IST
X

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव को किया याद (photo: social media )

Mulayam Singh Yadav Death News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दिनों तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार यानी आज दौरे का दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री ने आज भरुच में 9460 करोड़ रूपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधिन की शुरूआत सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए की। उन्होंने कहा, मुलायम सिंह के निधन से बड़ी राजनीतिक क्षति हुई है, इसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि जब भाजपा ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद का आर्शीवाद दिया तब मैंने, विपक्ष में जो सीनियर लोग थे, जिनसे मेरा परिचय था, उनसे आर्शीवाद लेने का एक उपक्रम किया था। मुझे याद है, उस दिन मुलायम सिंहजी का उस दिन का आर्शीवाद, कुछ सलाह के वो शब्द, जो आज भी मेरी अमानत है। मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में संसद के अंदर उन्होंने विजय भवः का आर्शीवाद दिया था।

2019 में जब मुलायम ने कहा था मैं फिर चाहता हूं कि आप पीएम बने

फरवरी 2019 में 16वीं लोकसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन था। आम चुनाव बिल्कुल सर पर था। इस मौके पर संसद के गणमान्य सदस्य भाषण दे रहे थे। इसी क्रम में जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बारी आई तो उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया, जिससे न केवल पूरा विपक्ष बल्कि उनकी पार्टी भी भौंचक्का रह गई थी। मुलायम ने कहा था, हम प्रधानमंत्री जी बधाई देना चाहते हैं कि आपने सबसे मिलजुलकर और सबका काम किया। इसके लिए मैं आपका आदर और सम्मान करता हूं। आपने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने आगे कहा, मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीतकर आएं।

मैं कहना चाहता हूं कि हम लोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें। इस पर पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और सदन ने मेज थपथपाकर मुलायम सिंह यादव की बात का समर्थन किया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिलसिलेवार ढ़ंग से एक साथ कई ट्वीट कर दिवंगत सपा नेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने ट्वीट में उस दौर का भी जिक्र किया, जब वे खुद गुजरात के मुख्यमंत्री थे और मुलायम यूपी के सीएम हुआ करते थे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story