×

Gujarat: पीएम मोदी ने आयुष शिखर सम्मेलन में की शिरकत, आयुष हॉलमार्क और नई वीजा केटेगरी को लेकर पेश की योजना

Gujarat: पीएम ने आज गांधीनगर में आयोजित वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में शिरकत की। इस दौरान भारत द्वारा आयुष के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान और सफलताओं के लिए सराहा।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Shreya
Published on: 20 April 2022 3:58 PM IST
Gujarat: पीएम मोदी ने आयुष शिखर सम्मेलन में की शिरकत, आयुष हॉलमार्क और नई वीजा केटेगरी को लेकर पेश की योजना
X

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- ट्विटर)

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज तीन दिवसीय गुजरात दौरे का आखिरी दिन है। इसी दौरान आज बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi News) ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर (Gandhinagar) में आयोजित वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन (Global Ayush Investment and Innovation Summit) में शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पारंपरिक चिकित्सा, नवाचार, किसानों को सहूलिया और स्टार्ट-अप जैसे विषयों पर खुलकर बात की।

पीएम मोदी ने इस खास मौके पर भारत द्वारा आयुष के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान और सफलताओं के लिए सराहा। बतौर पीएम मोदी भारत के आयुष क्षेत्र में बीते करीब 7-8 सालों के जबरदस्त तेजी गई है, 2014 के आसपास भारत का जो आयुष क्षेत्र 3 बिलियन डॉलर का था वह अब 18 बिलियन डॉलर के पार निकल गया है।

इसी के साथ पीएम मोदी ने भारत द्वारा बहुत ही ज़ल्द नया हॉलमार्क और नई वीजा श्रेणी जारी करने को भी अपनी बात रखी। बतौर पीएम मोदी भारत में आयुष क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में नवाचार और निवेश का यह सबसे बेहतरीन अवसर है।

(फोटो साभार- ट्विटर)

सम्मेलन में ये सभी रहे मौजूद

गुजरात में आयोजित वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन (Global Ayush Investment and Innovation Summit) में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, मॉरिसस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस (Tedros Ghebreyesus) भी मौजूद रहे।

पीएम ने बनास डेयरी के परिसर व WHO ट्रेडिशनल सेंटर का किया उद्घाटन

पीएम मोदी बीते दिन अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन बनास डेयरी के नवनिर्मित अत्यधुनिक परिसर का उद्घाटन किया और अहमदाबाद-जामनगर में रोड शो में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त के अतिरिक्त पीएम मोदी जामनगर में डब्ल्यूएचओ पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक केंद्र (WHO Global Centre for Traditional Medicine) का शिलान्यास भी किया। इस अभूतपूर्व मौके पर पीएम मोदी के साथ मॉरिसस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ (Pravind Jugnauth) और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयेसस (Tedros Ghebreyesus) भी मौजूद रहेंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story