TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RSS Meeting: आरएसएस का भारत को आत्मनिर्भर बनाने के प्रस्ताव को इजाजत, अब अवसरों का लाभ उठाने का मौका

RSS Meeting: आरएसएस ने रोजगार सृजन और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहद जरूरी कदम उठाए जाने से जुड़े प्रस्ताव को पारित किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 13 March 2022 4:11 PM IST
RSS
X

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (फोटो-सोशल मीडिया)

RSS Meeting: गुजरात के अहमदाबाद में 11 से 13 मार्च तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के आज आखिरी दिन था। इस सभा के दौरान संघ ने रोजगार सृजन और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहद जरूरी कदम उठाए जाने से जुड़े प्रस्ताव को पारित किया है। आरएसएस के प्रस्ताव में भारत को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यों के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जारी इस प्रस्ताव में कहा गया कि देश में नेचुरल रिसोर्स की प्रचुरता है, मैन पावर का भंडार है और लोगों में उद्यमकौशल भरा हुआ है, जिसे सकारात्मक ढंग से चैनलाइज कर कृषि, विनिर्माण, और सेवा क्षेत्रों में कार्य के पर्याप्त अवसर उत्पन्न कर अर्थव्यवस्था को उच्च स्तर पर ले जाया जा सकता है।

इसके साथ ही देश में कोविड काल के सभी अनुभवों को ध्यान में रखते हुए संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने इस बात पर जोर दिया कि रोजगार की इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने हेतु समूचे समाज को ऐसे अवसरों का लाभ उठाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी।

आगे इस संघ के प्रस्ताव में कहा गया है कि मानव केंद्रित, पर्यावरण के अनुकूल, श्रम प्रधान तथा विकेंद्रीकरण एवं लाभांश का न्यायसंगत वितरण करनेवाले भारतीय आर्थिक प्रतिमान (मॉडल) को महत्त्व दिया जाना चाहिए।

इस पर संघ का मानना है कि शिक्षा और परामर्श द्वारा समाज, विशेषकर युवाओं में उद्यमिता को प्रोत्साहन देनेवाला वातावरण देना चाहिए। जिससे वे केवल नौकरी पाने की मानसिकता से बाहर आ सकें।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story