×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hamirpur News: गौरैया के संरक्षण के लिए उसके आश्रय, जल व भोजन की व्यवस्था अपने घरों में करें- जिलाधिकारी

Hamirpur News: जनपद में भव्यता के साथ मनाया गया विश्व गौरैया दिवस का कार्यक्रम

Ravindra Singh
Published on: 21 March 2023 1:49 AM IST
Hamirpur News: गौरैया के संरक्षण के लिए उसके आश्रय, जल व भोजन की व्यवस्था अपने घरों में करें- जिलाधिकारी
X
हमीरपुर: मनाया गया विश्व गौरैया दिवस

Hamirpur News: विश्व गौरैया दिवस के मौके पर जागरूकता एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हमीरपुर डॉ मनोज कुमार प्रजापति रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विधायक सदर हमीरपुर डॉक्टर मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण-प्रकृति के संरक्षण के दृष्टिगत इसके सभी तत्वों जीव जंतुओं का होना आवश्यक है। वर्तमान में गौरैया की संख्या में हो रही गिरावट के दृष्टिगत हमें इनके संरक्षण पर जोर देना चाहिए।

प्राणियों के प्रति सद्भावना की भावना रखनी चाहिए

गौरैया फसलों के लिए नुकसानदायक कीटों को खाकर फसल पैदावार की बढ़ोतरी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्र भूषण ने कहा कि प्रकृति व पशु पक्षियों से प्रेम करना व इनका संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व व कर्तव्य है। प्राणियों के प्रति सद्भावना की भावना रखनी चाहिए। कहा कि प्रकृति में सभी को जीने का अधिकार है, हमें दूसरों के अधिकार को नहीं छीनना चाहिए। कहा कि गौरैया के संरक्षण के लिए उसके आश्रय, जल व भोजन की व्यवस्था अपने घरों में की जाए, इसके लिए घर के किसी कोने में घोंसला तथा जल व अन्न अवश्य रखें ताकि इनका संरक्षण हो सके व संख्या में बढ़ोतरी की जा सके।

विश्व गौरैया दिवस

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, प्रभागीय वनाधिकारी उमेश चंद्र राय, जिला विकास अधिकारी विकास ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ब्रजकिशोर गुप्ता, वृक्ष मित्र राजेंद्र वीर सिंह चैहान आदि ने विश्व गौरैया दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए तथा गौरैया के संरक्षण पर जोर दिया। इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को गौरैया संरक्षण के दृष्टिगत घोसले वितरित किए तथा सभी अतिथियों को वन विभाग की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मा सांसद राज्यसभा के प्रतिनिधि अशोक तिवारी, सीएमओ डॉक्टर राम अवतार, डीएचओ रमेश पाठक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर, रहमानिया इंटर कॉलेज एवं राजकीय इंटर कॉलेज कुरारा के छात्र-छात्राएं, शिक्षक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।



\
Ravindra Singh

Ravindra Singh

Next Story