×

Hardoi news: हत्या के मामले में वांटेड BJP नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Hardoi news: पकड़ा गया आरोपी 2012 में हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

Pulkit Sharma
Published on: 14 March 2023 11:16 PM IST
Hardoi news: हत्या के मामले में वांटेड BJP नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
X

Hardoi news: काफ़ी देर तक चली आंख-मिचौली के बाद हत्या के मामले में फ़रार चल रहे बीजेपी नेता को पुलिस ने किया गिरफ़्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक वो भागने की फ़िराक में था और पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ा। वो एक बीजेपी विधायक के घर के बाहर से भागते समय पकड़ा गया, जहां से न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया है। पकड़ा गया आरोपी 2012 में हरदोई सदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पकड़े गए बीजेपी नेता पर हत्या के अलावा और कई अपराधों के मामले दर्ज होने के साथ उसकी हिस्ट्रीशीट तक खुली हुई है।

बीजेपी के टिकट पर लड़ा था चुनाव

गिरफ्तार किए गए बीजेपी नेता का नाम शैलेंद्र सिंह भवानी है। शैलेंद्र सिंह भवानी 2012 में बीजेपी के टिकट पर हरदोई सदर विधानसभा का चुनाव नितिन अग्रवाल के खिलाफ लड़े थे। पुलिस के मुताबिक 1997 में एक हत्या के मामले में एडीजे कोर्ट ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा था। उसी में यह काफी समय से फरार चल रहा था। बीती रात पुलिस को इसके देहात कोतवाली इलाके में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की टीमों ने बीजेपी नेता का पीछा किया। बता दें, गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को बीजेपी नेता ने कई किलोमीटर तक देहात से लेकर शहरी इलाके में छकाया। काफी देर तक पुलिस और नेता के बीच लुकाछिपी जैसी हालत बनी रही। इसके बाद पुलिस ने शहर कोतवाली इलाके की आवास विकास कॉलोनी में एक बीजेपी विधायक के घर के बाहर से इसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बीजेपी नेता के खिलाफ गैर जमानती वारंट के अलावा कई अन्य मामले दर्ज हैं। उधर, बीजेपी नेता जेल जाते वक्त खुद की हत्या की आशंका जताने लगा। उसके मुताबिक उसे राजनीतिक वजहों से फंसाया गया था।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story