×

UP Nikay Chunav 2023: हरदोई जनपद में 62.62 प्रतिशत मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद

UP Nikay Chunav 2023: जनपद में कई नगर पालिका व नगर पंचायतों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। जनपद की अगर बात की जाए तो कुल मिलाकर 62.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Pulkit Sharma
Published on: 4 May 2023 10:34 PM GMT
UP Nikay Chunav 2023: हरदोई जनपद में 62.62 प्रतिशत मतदान, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद
X
हरदोई जनपद में 62.62 प्रतिशत मतदान: Photo- Newstrack

Hardoi News: नगर निकाय के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। हरदोई जनपद में आज 7 नगर पालिका व 6 नगर पंचायत के मतदान के लिए सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिला था। सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6:00 बजे तक चला। इस दौरान लोगों ने अपने मत का प्रयोग करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के साथ वार्ड के सदस्य के लिए वोट किया।

हरदोई जनपद में कई नगरपालिका,नगर पंचायतों में लोगों ने जमकर मतदान किया।जिसके बाद मतदान प्रतिशत कम गया। जनपद में कई नगर पालिका व नगर पंचायतों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा। जनपद की अगर बात की जाए तो कुल मिलाकर 62.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम 6:00 बजे मतदान को पीठासीन अधिकारियों द्वारा बंद करा दिया जिसके बाद मत बेटी को सील करके स्ट्रांग रूम के लिए रवाना कर दिया गया। मतदान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

हरदोई जनपद की बात की जाए तो कुल मिलाकर 62.62% मतदान हुआ है, जिसमें नगर पालिका परिषद बिलग्राम में 70.78 प्रतिशत,नगर पालिका परिषद मल्लावां में 71.27 प्रतिशत,नगर पालिका परिषद सांडी में 73.25 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद पिहानी में 65.72 प्रतिशत, नगर पालिका शाहाबाद में 62. 36 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद संडीला में 58.88 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद हरदोई में 50.75 प्रतिशत, नगर पंचायत माधवगंज में 69.16 प्रतिशत, नगर पंचायत कुरसठ में 78.9 प्रतिशत, नगर पंचायत पाली में 72 प्रतिशत, नगर पंचायत बेनीगंज में 70.6 प्रतिशत, नगर पंचायत गोपामऊ में 80.57 प्रतिशत, नगर पंचायत कछौना पत्सेनी में 72.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।

रेलवे गंज मध्य का हाल

नगरपालिका परिषद हरदोई के रेलवे गंज में बालिका जूनियर विद्यालय में बूथ संख्या 123 में 613 मतदाताओं में से 349 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें से 137 महिला व 212 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,बूथ संख्या 124 में 589 मतदाताओं में से 287 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया जिसमें 111 महिला व 75 पुरुष शामिल है। बूथ संख्या 125 में 883 मतदाताओं में 776 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग जिसमें 203 महिला व 273 पुरुष मतदाता शामिल है। बूथ संख्या 126 में 616 मतदाताओं में से 381 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 166 महिला व 215 पुरुष ने मतदाता है। बूथ संख्या 127 में 833 मतदाताओं में से 458 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 200 महिलाएं व 259 पुरुष ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story