×

Hardoi News: हरदोई से होकर जाने वाले यह 6 जोड़ी ट्रेनें हुई निरस्त, एक का बदला मार्ग

Hardoi News: यह ट्रेनें 30 अप्रैल से 9 मई तक निरस्त व मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित होंगी। ट्रेनों के निरस्त होने से सबसे ज्यादा समस्या दैनिक रेल यात्रियों व हरिद्वार, देहरादून जाने वाले रेल यात्रियों को उठानी पड़ेगी।

Pulkit Sharma
Published on: 30 April 2023 10:44 PM GMT
Hardoi News: हरदोई से होकर जाने वाले यह 6 जोड़ी ट्रेनें हुई निरस्त, एक का बदला मार्ग
X
हरदोई से होकर जाने वाले यह 6 जोड़ी ट्रेनें हुई निरस्त, एक का बदला मार्ग: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मुरादाबाद मंडल में चल रहे कार्य को लेकर जहां अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही थी वही अब रेल प्रशासन ने मुरादाबाद मंडल में मेन लाइन को डी-कन्जेस्ट करने के लिए हरदोई से होकर जाने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त व एक जोड़ी ट्रेन के मार्ग को परिवर्तन के साथ चलाने के निर्देश जारी किए हैं। यह ट्रेनें 30 अप्रैल से 9 मई तक निरस्त व मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित होंगी। ट्रेनों के निरस्त होने से सबसे ज्यादा समस्या दैनिक रेल यात्रियों व हरिद्वार,देहरादून जाने वाले रेल यात्रियों को उठानी पड़ेगी।ट्रेनों के निरस्त होने से रेल प्रशासन को भी राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा रहा है।रेल अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों की गति बढ़ाने व यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से लगातार ट्रैक पर कार्य किया जा रहा है जिसके चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

यह ट्रेनें हुई निरस्त

हरदोई से होकर जाने वाली 14235 अप वाराणसी बरेली ,14236 डाउन बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 9 मई तक निरस्त रहेगी,14307 अप प्रयागराज संगम से चलकर बरेली जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस व 14308 बरेली से चलकर प्रयागराज संगम जाने वाली मुगलसराय एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 9 मई तक निरस्त रहेगी,15119 अप वाराणसी से चलकर देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस व डाउन में 15120 देहरादून से चलकर वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 9 मई तक निरस्त रहेगी, 15011 लखनऊ जंक्शन से चलकर बिजनौर के रास्ते सहारनपुर चंडीगढ़ जाने वाली लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस व डाउन में 15012 चंडीगढ़ से चलकर सहारनपुर, बिजनौर, चंदौसी के रास्ते लखनऊ जाने वाली चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 9 मई तक निरस्त रहेगी, 04319-20 शाहजहांपुर से चलकर लखनऊ जाने वाली मेमो 8 मई से 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी, 04355-56 बालामऊ लखनऊ पैसेंजर 8 मई 4 अगस्त तक निरस्त रहेगी,वही 15073-74-75-76 टनकपुर शक्तिनगर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 9 मई तक परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी।यह ट्रेन हरदोई शाहजहांपुर के रास्ते पीलीभीत होते हुए टनकपुर तक जाएगी।

रेनों के निरस्त होने से अपना आरक्षण करा चुके लोगों को या तो अपनी यात्रा को स्थगित करना पड़ रहा है या फिर अन्य वैकल्पिक साधनों से अपनी यात्रा को पूर्ण करने पर विवश हैं।

Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story