×

Bahadurgarh Road Accident : हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुआ एक भीषण सड़क हादसा, मौके पर आठ लोगों की मौत

Bahadurgarh Road Accident :बहादुरगढ़ सड़क हादसे में मारे गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के गांव अनूप नंगला के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 22 Oct 2021 12:44 PM IST (Updated on: 22 Oct 2021 1:54 PM IST)
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा
X

 हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा (फोटो - सोशल मीडिया)

Bahadurgarh Road Accident : हरियाणा के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है जिसमें आठ लोगों की जान जा चुकी है। यह हादसा बहादुरगढ़ में सुबह चार बजे बादली गुरुग्राम रोड (Badli Gurugram Road) पर हुआ है। इस भीषण हादसे में मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं, और एक बच्ची शामिल है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में एक कार आगे पीछे आ रही ट्रक के बीच में आ गई।


बहादुरगढ़ सड़क हादसे में मारे गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले (Firozabad District) के गांव अनूप नंगला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी लोग राजस्थान में गोगा मेड़ी के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने तीन घंटे की मेहनत के बाद इन शव को बाहर निकल पाई है। इन लोगों में बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्ची को पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सड़क हादसे में गाड़ी के उड़े परखच्चे (फोटो - सोशल मीडिया)

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें मौके पर आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है। बहादुरगढ़ के इस भीषण सड़क हादसे की जांच जारी है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया (फोटो - सोशल मीडिया)

हादसे की पूरी वजह

जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा करीब सुबह चार बजे हुआ है। यह कार राजस्थान से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी। कर में 11 लोगों क होने की जानकारी बताई जा रही है। कार ड्राइवर ने पेशाब करने के लिए रास्ता बदला और कार को फरुखनगर के बीच खड़े ट्रक के पीछे कर को दिया। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन घायल बताए जा रहे हैं।


पुलिस को इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी। जब घटना स्थल के आस पास रह रहे लोगों को इसके बारे में सूचना मिली तो उन्होनें सबसे पहले पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले ट्रक को अपने कब्जे में लिया । मौके से फ़रार ट्रक ड्राइवर को ढूंढने की कवायद तेज कर दी गई है। साथ ही पुलिस द्वारा सभी शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को कार से निकालकर बहादुरगढ़ स्थित नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, शुरुआती तौर पर बच्ची की हालत सामान्य बताई जा रही है।


Shraddha

Shraddha

Next Story