Haryana Ambala crime : मिशन अस्पताल गोलियों से तड़तड़ाया, मचा हड़कंप, फिल्मी अंदाज दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के अंबाला में एक प्रतिष्ठित अस्पताल में शनिवार को एक युवक ने दूसरे युवक पर जमकर गोलीबारी कर दिया। जिसके बाद घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Bishwajeet Kumar
Published By Bishwajeet KumarWritten By Krishna
Published on: 26 Feb 2022 3:43 PM GMT
Etah News Shoe businessman shot dead by miscreants in Etah latest News
X

एटा में बदमाशों ने जूता कारोबारी की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अंबाला। हरियाणा के अंबाला स्थित एक अस्पताल में गोलीबारी (firing in ambala) से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को शहर के एक मिशन अस्पताल में एक युवक ने दूसरे युवक को गोलियों से छलनी कर दिया। घायल शख्स की पहचान अमन के रूप में की गई है। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं गोलीबारी को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान बंटी के रूप में हुई है। बंटी के बारे में बताया जा रहा है कि उसका आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद वो घटनास्थल से फरार हो चुका है।

गोलियों से थर्राया अंबाला

आमतौर पर शांत रहने वाला हरियाणा का अंबाला शहर शनिवार को उस समय थर्रा उठा, जब तड़ातड़ एक अस्पताल में गोलियां चलने की आवाज है। शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल में एक युवक ने फिल्मी अंदाज में अपने टारगेट को गोलियों से भूनकर चलता बना और पुलिस कुछ नहीं कर पायी। शहर के एक बड़े अस्पताल में ऐसी वारदात ने इलाके में दहशत मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक अपराधी बंटी शनिवार को अस्पताल के आईसीयू गेट पर पहुंचा और वहां मौजूद अमन पर ताबड़तोड गोलियां बरसाने लगा। जिससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बंटी किसी फिल्मी सीन की तरह अस्पताल के नीचे लगी गाड़ी में बैठ, अस्पताल का गेट तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। सारी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस

शहर के एक जाने माने अस्पताल में हुई इस तरह की वारदात ने इलाके में सनसनी पैदा कर दी। अस्पताल प्रशासन भी सहम गया। मिशन अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुनील सादिक ने बताया कि घायल शख्स को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार करवाया जा रहा है। वहीं मामले की सूचनी पुलिस को दे दी गई है।

वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगलाना शुरू कर दिया है। कैमरे में कैद अपराधी की तस्वीर के आधार पर पुलिस उसकी तालाश में जुटी हुई है। दिनदहाड़े थर्रा देने वाली इस घटना के बारे अंबाला एएसपी पूजा डबाला ने बताया कि हमें सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अस्पताल परिसर के अंदर दूसरे व्यक्ति को गोली मार दी। वह जीवित है और उसका इलाज चल रहा है। हमने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है। आगे की जांच जारी है।

Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story