×

हरियाणा में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, PGI के 50 डॉक्टर संक्रमित, सोमवार से ओपीडी सेवा बंद

Coronavirus: हरियाणा में भी कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस बीच प्रदेश में शनिवार को 3541 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसमें पीजीआई रोहतक के डॉक्टर और स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 9 Jan 2022 11:35 AM IST
Medical Studies In India: भारत में सस्ती होगी मेडिकल की पढ़ाई, NMC ने उठाया बड़ा कदम
X

डॉक्टर (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Haryana Coronavirus Update Today: देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Ki Teesri Leher) लगातार तेज होती जा रही है। बीते 2 दिन से भारत में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार जा रही है। इस बीच बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले (Corona Ke Mamle) सामने आए हैं और 327 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। कोरोना की थर्ड वेव (Corona Third Wave) के पीछे ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को वजह माना जा रहा है। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक शामिल हैं।

जबकि हरियाणा में भी कोरोना वायरस (Haryana Coronavirus) का कहर लगातार जारी है। इस बीच प्रदेश में शनिवार को 3541 नए कोरोना के मामले (Corona Ke Mamle) सामने आए हैं। इसमें पीजीआई रोहतक (PGI Rohtak) के डॉक्टर और स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को 18 डॉक्टर समेत 26 हेल्थ वर्कर्स संक्रमित हुए हैं। बता दें कि बीते 4 दिनों से लगातार हेल्थ वर्कर्स कोरोना की चपेट में आने की खबरें सामने आ रही हैं। इस दौरान पीजीआई के करीब 50 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव हुए हैं। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए रोहतक PGI की सामान्य ओपीडी को सोमवार से बंद करने का फैसला किया गया है।

चार विभाग की ओपीडी सेवाएं रहेंगी चालू

पीजीआई हॉस्पिटल के एक अधिकारी ने बताया कि हॉस्पिटल की सामान्य ओपीडी को सोमवार से बंद किया जाएगा। अब केवल चार विभाग की ओपीडी सेवाएं जारी रहेंगी। हालांकि मरीज ऑनलाइन और मोबाइल पर डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि अब तक जो भी केस कोरोना के सामने आए हैं, उन मरीजों में कोरोना के बेहद कम लक्षण मिले हैं। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार से ट्रामा सेंटर को कोविड हॉस्पिटल में तब्दील कर दिया जाएगा। जहां पर कोविड परीक्षण और एडमिट कराया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य में रेड जोन में शामिल जिलों की संख्या बढ़कर 11 (Haryana 11 Districts In Red Zone) कर दी गई है। इन जिलों में अब शाम छह बजे के बाद कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) लागू हो जाएगा और बाजार बंद करा दिये जाएंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story