×

Haryana: गुरुग्राम में हुआ दर्दनाक हादसा, 6 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका

Haryana News: गुरुग्राम के सेक्टर 109 में 6 मंजिला इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने तुरंत लोकल पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। फिलहाल राहत औऱ बचाव का कार्य जारी है।

Rajat Verma
Written By Rajat VermaPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 Feb 2022 10:43 PM IST
Haryana News In Hindi
X

Haryana: गुरुग्राम में हुआ दर्दनाक हादसा। (Social Media)

Haryana News: हरियाणा राज्य के आर्थिक गतिविधियों का केंद्र माने जाने वाले गुरुग्राम शहर (Gurugram City) से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, शहर के सेक्टर 109 में स्थित चिंटेल पारादीसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की छत का एक भाग धाराशायी हो गया। 6 मंजिला इमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने तुरंत लोकल पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। फिलहाल राहत औऱ बचाव का कार्य जारी है।

घटना में दो मजदूरों की मौत

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर 109 (Sector 109 of Gurugram) के हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक प्लैट की छत का हिस्सा गिर गया है। जिसमे 2 मजूदरों के हताहत होने की सूचना है। इसके अलावा पांच से छह लोगों के दबे होने की भी आशंका जतायी जा रही है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की दस्ता सूचना मिलते ही तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। हादसे की शिकार हुई इमारत को तीन से चार साल पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सोसाइटी मेनेजमेंट को अभी कुछ समय पहले की ऑक्यूपेशन प्रमाणपत्र मिला था। जिस वजह से मजदूर वहां काम कर रहे थे।

बता दें कि इससे पहले भी गुरुग्राम में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। विशेषज्ञों की माने तो महानगरों में बनाए जाने वाली कुछ इमरातों में स्थापित कायदे कानून को दरकिनार कर इन का निर्माण किया जाता है। जिससे किसी भी तरह के अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बीते साल भी ऐसा ही एक वाक्या गुरुग्राम में देखने को मिला था, जब शहर के फरुखनगर के खावसपुर इलाके में एक इमारत जमींदोज हो गया था। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे। बाद में पुलिस ने इमारत के मालिक रविंद्र कटारिया पर एफआईआर दर्ज किया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story