×

Haryana News: फरीदाबाद के क्यूआरजी हॉस्पिटल में सीवर की सफाई करते वक्त 4 मजदूरों की मौत

Haryana News: पुलिस ने सभी चारों शवों को निकलवा कर बादशाह खान हॉस्पिटल में रखवाया है।

Anant kumar shukla
Published on: 5 Oct 2022 6:04 PM IST
Haryana News Faridabad in QRG Hospital 4 laborers died while cleaning sewer
X

Haryana News Faridabad in QRG Hospital 4 laborers died while cleaning sewer (Social Media) 

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक बेहद दुखद समाचार सामने आया है। क्यूआर जी हॉस्पिटल में सीवर को साफ करते वक्त 4 मजदूरों की मौत हो गई। क्यूआरजी हॉस्पिटल सेक्टर 16 में स्थित है। जहां मजदूर सीवर की सफाई कर रहे थे दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सभी चारों शवों को निकलवा कर बादशाह खान हॉस्पिटल में रखवाया है।

इन चार की गई जान

सीवर को साफ करते वक्त चार मृतकों में A-52 संजय कैंप दक्षिणी पूरी दिल्ली संगम विहार के रहने वाले रोहित और उसका भाई रवि बी 453 संजय दक्षिण दिल्ली के रहने वाले विशाल और संजय कैंप के रहने वाले रवि गुलदार है।

ऐसे हुआ हादसा

एसीपी सेंट्रल मोहिंदर वर्मा के अनुसार चारों मजदूर बिना सुरक्षा कीट के सफाई करने के लिए मेनहोल में उतरे थे। उसी समय जहरीली गैस से दम घुटने से बेहोश होकर गिर पड़े। बाहर खड़ी कर्मचारियों ने बचाव के लिए आवाज लगाई तो अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद चारों को निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रबंधक ने कहा सीवर सफाई का जिम्मा कंपनी को दिया गया है। इसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होगी हमारी नहीं। कंपनी को 1 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। जिसके आधार पर हर महीने सफाई की जाती है।

सीवर लाइन जाम होने से, बाहर जमा होता है पानी

बता दें कि शहर में सीवर जाम होने के कारण जगह-जगह पानी जमा हो जाते हैं जिससे आने जाने वाले व स्थानीय लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story