TRENDING TAGS :
Neeraj Chopra Health Deteriorated: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबीयत फिर खराब, खंडरा प्रोग्राम के बीच से ले जाया गया अस्पताल
Neeraj Chopra Health Deteriorated: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की तबीयत फिर से खराब हो गई है। ओलंपिक से मेडल जीतने के 10 दिन बाद वे आज (17अगस्त) अपने गांव खंडरा (पानीपत) पहुंचे थे।
Neeraj Chopra Health Deteriorated: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Gold Medalist Neeraj Chopra) की तबीयत फिर से खराब हो गई है। ओलंपिक से मेडल जीतने के 10 दिन बाद वे आज (17अगस्त) अपने गांव खंडरा (पानीपत) पहुंचे थे, जहां उनका जोरशोर से स्वागत हुआ। उनके स्वागत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें वे सम्मलित हुए थे, लेकिन इस स्वागत कार्यक्रम के बीच में ही उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मंच के पीछे से अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है।
दरअसल नीरज टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के 10 दिन बाद अपने घर पानीपत में स्थित खंडरा गांव पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए समालखा के हल्दाना बॉर्डर (Haldana Border) से काफिला निकला। लोगों ा अभिनंदन और आर्शीवाद लेते हुए गोल्डन ब्वॉय अपने गांव खंडरा पहुंचे। यहां फूल-माला, ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत हुआ। नीरज से मिलने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई थी। इस दौरान लोगों ने नीरज को चांदी का भाला भी भेंट दिया।
नीरज के गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में गांव में एक स्वागत कार्यक्रम (Welcome Program in Khandara) रखा गया था। कार्यक्रम चल ही रहा था कि बीच में ही नीरज की तबीयत खराब (Neeraj Chopra Ki Tabiyat Kharab) हो गई। आनन-फानन में नीरज के परिजन ने उन्हें मंच के पीछे से अस्पताल ले गए। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि नीरज को किस अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं नीरज की तबीयत खराब होने के कारण कार्यक्रम को बीच में ही खत्म कर दिया गया है।
बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले से ही नीरज चोपड़ा की तबीयत खराब चल रही थी। बताया जा रहा है कि वे तीन दिन से बीमार चल रहे थे। उन्हें तेज बुखार था और गले में खरास की भी समस्या हो रही थी। तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट भी कराया था। उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था।